Parliament Session: नेहरू के भाषण की गूंज प्रेरित करती रहेगी.. जानें प्रधानमंत्री के संबोधन की 10 बड़ी बातें

PM Modi Speech: पुराने संसद भवन में आज 18 सितंबर से मोदी सरकार का पहला विशेष सत्र शुरू हुआ। पांच दिवसीय सत्र की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से हुई। जहां उन्होंने सबसे पहले चंद्रयान 3 और जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता पर पूरे देशवासियों को बधाई दी।लोकसभा में चर्चा के दौरान पीएम ने संसद के 75 साल के इतिहास की खट्टी-मीठी यादों को देश के सामने रखा। उन्होंने पहली बार जब संसद में एंट्री की थी, उस क्षण को याद किया तो वहीं जवाहर लाल नेहरू समेत देश के अब तक के प्रधानमंत्रियों के लिए गए बड़े फैंसलों का जिक्र किया। उन्होंने अपने संबोधन में इमरजेंसी, कैश फॉर वोट, आरक्षण और धारा 370 का जिक्र भी किया। साथ ही जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री और मनमोहन सिंह की तारीफ की। आइए जानते हैं उनके भाषण की 10 बड़ी बातें...
My remarks at the start of Special Session of Parliament. https://t.co/z6ZGoxOqCW
— Narendra Modi (@narendramodi) September 18, 2023
'पहली बार सिर झुकाकर की थी सदन में एंट्री'
संसद के 75 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद की पुरानी यादों को ताजा किया। उन्होंने उस पल को याद किया, 'जब मैं पहली बार सांसद के तौर पर इस भवन में आया तो सफल रूप से मैं इस संसद भवन की पटल पर अपना सिर झुकाकर आया था। इस लोकतंत्र के मंदिर में श्रद्धाभाव से मैंने कदम रखा था। भारत के लोकतंत्र की ताकत है कि रेल प्लेटफॉर्म पर गुजारा करने वाला गरीब संसद पहुंच गया। मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि मुझे इतना सम्मान देगा।'
'चंद्रयान 3 और जी20 शिखर सम्मेलन का जिक्र'
पीएम मोदी ने लोकसभा में भारत के मिशन चंद्रयान 3 की सफलता का जिक्र किया। उन्होंने देश के सभी वैज्ञानिक दी और जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि जी20 की सफलता किसी एक व्यक्ति और पार्टी की नहीं है, बल्कि पूरे भारत देश का है। पीएम ने कहा कि हम भले ही नई इमारत में जा रहे हैं, लेकिन यह इमारत आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी।
#WATCH | Special Session of Parliament | In Lok Sabha, PM Modi says, "...Today, you have unanimously appreciated the success of G20...I express my gratitude to you. G20's success is that of 140 crore citizens of the country. It is India's success, not that of an individual or a… pic.twitter.com/Rlsi8RyT4E
— ANI (@ANI) September 18, 2023
'नेहरू के भाषण की गूंज सदन में हमेशा रहेगी'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरानी संसद के आखिरी दिन की स्पीच में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की 'मिडनाइट' स्पीच का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस सदन में पंडित नेहरू के भाषण की गूंज हमेशा ही हम सभी को प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि सदन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान 'कैश फॉर वोट' स्कैम भी देखा गया। इसके अलावा पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बिहारी वाजपेयी जी के ऐतिहासिक बयानों का जिक्र किया।
#WATCH | Special Session of the Parliament | Prime Minister Narendra Modi says, "...The echoes of Pandit Nehru's "At the stroke of the midnight..." in this House will keep inspiring us. In this House itself, Atal ji had said, "Sarkarein aayegi-jaayegi, partiyan banegi-bigdegi,… pic.twitter.com/MdYI4p6MfC
— ANI (@ANI) September 18, 2023
'संसद भवन में हुए आतंकी हमले का किया जिक्र'
पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान संसद भवन में हुए आतंक हमले की घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 'जब ससंद पर आतंकी हमला हुआ था तो यह हमला किसी इमारत पर नहीं बल्कि एक प्रकार से लोकतंत्र की जननी, हमारी जीवित आत्मा पर हमला था। उस घटना को देश कभी नहीं भूल सकता। मैं उन लोगों को भी नमन करता हूं, जिन्होंने आतंकवादियों से लड़ते हुए संसद और उसके सभी सदस्यों की रक्षा के लिए अपने सीने पर गोलियां खाईं।'
#WATCH | Special Session of Parliament | In Lok Sabha, PM Modi says, "There was a terror attack (on the Parliament). This was not an attack on a building. In a way, it was an attack on the mother of democracy, on our living soul. The country can never forget that incident. I also… pic.twitter.com/QL4RN09BM9
— ANI (@ANI) September 18, 2023
'धारा 370 से वन नेशन वन टैक्स इस सदन ने देखा'
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास का मंत्र, अनेक ऐतिहासिक निर्णय, दशकों से लंबित विषय और उनका समाधान भी इसी सदन में हुआ। धारा 370 से लेकर वन नेशन वन टैक्स, GST का निर्णय भी इसी सदन ने किया। 'वन रैंक, वन पेंशन' भी इसी सदन ने देखा। गरीबों के लिए 10% आरक्षण बिना किसी विवाद के इसी सदन में हुआ।'
#WATCH | Special Session of the Parliament | PM Modi says, "...Several historic decisions and solutions to issues pending for several decades were made in this House. The House will always say proudly that (abrogation of) Article 370 became possible due to it. GST was also passed… pic.twitter.com/1acCPUzXBu
— ANI (@ANI) September 18, 2023
'हम नई संसद में एक नए विश्वास के साथ जाएंगे'
लोकसभा में अपनी आखिरी स्पीच देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, 'हम नई संसद में नए विश्वास के साथ जाएंगे। मैं इस धरती को इस सदन को प्रणाम करता हूं। पिछले 75 साल में भारत के लोकतंत्र को नया सामर्थ देने वालो को प्रणाम करता हूं।'
'इसी भवन में दो साल 11 महीने तक बैठकें हुईं'
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'इसी भवन में दो साल 11 महीने तक संविधान सभा की बैठकें हुईं और देश के लिए एक मार्ग दर्शक जो आज भी हमें चलाते हैं उन्होंने हमें संविधान दिया। हमारा संविधान लागू हुआ, इन 75 वर्षों में सबसे बड़ी उपलब्धि देश के सामान्य मानवीय का इस संसद पर विश्वास बढ़ना रहा है।
#WATCH | Special Session of the Parliament | Prime Minister Narendra Modi says "Bidding goodbye to this building is an emotional moment...Many bitter-sweet memories have been associated with it. We have all witnessed differences and disputes in the Parliament but at the same… pic.twitter.com/dWN87wWAJs
— ANI (@ANI) September 18, 2023
'संसद को कवर करने वाले पत्रकारों का भी जिक्र'
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने संसद को कवर करने वाले पत्रकारों का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि आज जब हम इस सदन को छोड़ रहे हैं, तब मैं उन पत्रकार मित्रों को भी याद करना चाहता हूं, जिन्होंने पूरा जीवन संसद के काम को रिपोर्ट करने में लगा दिया। यह पत्रकार एक तरह से जीवंत साक्षी रहे हैं। उन्होंने सदन में हुई बैठकों की पल-पल की जानकारी को देश तक पहुंचाया है। सिर्फ खबरों के लिए ही नहीं, भारत की इस विकास यात्रा को संसद भवन से समझने के लिए उन्होंने अपनी शक्ति खपा दी।
'रक्षा करने वाले सुरक्षा कर्मियों का भी किया जिक्र'
इस दौरान प्रधानमंत्री ने सदन और सदस्यों की रक्षा करने वाले सुरक्षा कर्मियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 'आतंकियों से लड़ते-लड़ते सदन और सदन के सदस्यों को बचाने के लिए जिन्होंने अपने सीने पर गोलियां झेलीं, आज मैं उनको भी नमन करता हूं। वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उन्होंने बहुत बड़ी रक्षा की है।'
#WATCH | Special Session of Parliament | In Lok Sabha, PM Modi says, "...All of us are saying goodbye to this historic building. Before independence, this House was the place for the Imperial Legislative Council. After independence, this gained the identity of Parliament House.… pic.twitter.com/GRWUlr69U2
— ANI (@ANI) September 18, 2023
'इस संसद से विदाई लेना सबके लिए भावुक पल'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस संसद से विदाई लेना बहुत भावुक पल है। उन्होंने कहा कि 'संसद को कवर करने वाले पत्रकारों का भी जिक्र'अब हम सब इस सदन को छोड़कर जा रहे हैं तो हमारा मन बहुत सारी भावनाओं और अनेक यादों से भरा हुआ है। हम सभी के मन और मस्तिष्क में अनेक यादों के भंडार हैं। सदन में कुछ खट्टे-मीठे अनुभव हुए। नोक-झोंक भी रही। हम सबकी साझी स्मृतियां हैं। इसका गौरव भी हम सबका साझा है।'