Anchor Sudhir Chaudhary के खिलाफ FIR दर्ज, प्रियांक खड़गे बोलीं 'बोया पेड़ बबूल का.... 

दरअसल कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे का कहना है कि “आजतक के एंकर जानबूझकर सरकारी योजनाओं पर गलत सूचना फैला रहे हैं.
 
Sudhir Chaudhary
Sudhir Chaudhary | Instagram

Anchor Sudhir Chaudhary FIR: बेंगलुरु के शेषाद्रिपुरम थाने में आज तक के एंकर सुधीर चौधरी के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। दरअसल कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे का कहना है कि “आजतक के एंकर जानबूझकर सरकारी योजनाओं पर गलत सूचना फैला रहे हैं, जिसे सबसे पहले भाजपा सांसदों ने शुरू किया था और मीडिया के एक वर्ग द्वारा इसे बढ़ाया जा रहा है. यह जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण है. वहीं, FIR दर्ज होने पर पत्रकार सुधीर चौधरी ने ट्विटर पर लिखा, कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा मेरे ख़िलाफ़ FIR की जानकारी मिली।

सवाल का जवाब FIR ? वो भी ग़ैर ज़मानती धाराओं के साथ। यानी गिरफ़्तारी की पूरी तैयारी, मेरा सवाल ये था कि स्वावलंबी सारथी योजना में हिंदू समुदाय शामिल क्यों नहीं है ? इस लड़ाई के लिए भी मैं तैयार हूँ। अब अदालत में मिलेंगे. हालांकि इसके बाद प्रियांक खड़गे ने कहा है कि  बोया पेड़ बबूल का तो आम कहाँ से होय !

क्या बोलीं कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत 

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत से आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूछा गया कि चरणचुंबक मीडिया किसे कहते हैं और आप पत्रकारों का अपमान कैसे कर सकती हैं? इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं पत्रकारों का अपमान क़तई नहीं करती. मैं उनका अपमान करती हूं जो पत्रकारिता नहीं करते हैं, जिस दिन वो पत्रकारिता करना शुरू कर देंगे.सवाल पूछना शुरू कर देंगे. और आँख में आँख डालकर पूछेंगे मंहगाई पर, बेरोजगारी पर.. अडानी के महाघोटालों पर, जलते हुए मणिपुर पर। उ्होंने कहा कि सरकार के इशारों पर चलने वाले वो न्यूज़रूम, जोकि PMO के चपरासी के whatsapp पर चलते हैं उनके लिए मेरे मन में कोई सम्मान नहीं है। वो चरण चुंबक का काम करते हैं तो चरण चुंबक कहलाएंगे

विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की समन्वय समिति की पहली बैठक में फ़ैसला लिया गया.मीडिया पर एक उप कमेटी को भी अधिकृत किया है जो ये बात तय करेगी कि 'इंडिया' गठबंधन के घटक दल किस एंकर के शो में अपने प्रतिनिधि नहीं भेजेंगे."

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss