Mumbai Airport के रनवे से फिसला चार्टर्ड विमान, दो चालक दल के सदस्य और 6 यात्री थे सवार
नागरिक उड्डयन महानिदेशालयज ने जानकारी दी है की विशाखापट्टनम से मुंबई आया वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल विमान मुंबई एयरपोर्ट के रनवे 27 पर उतरते समय फिसल गया.
Updated: Sep 14, 2023, 18:57 IST

PTI
Mumbai Airport पर गुरुवार को एक चार्टर्ड विमान रनवे से फिसल गया. बताया जा रहा है कि विमान में आठ लोकसभा थे. नागरिक उड्डयन महानिदेशालयज ने जानकारी दी है की विशाखापट्टनम से मुंबई आया वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल विमान मुंबई एयरपोर्ट के रनवे 27 पर उतरते समय फिसल गया. विमान में 6 यात्रियों के अलावा दो चालक सवार थे. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के साथ देखने की क्षमता सिर्फ 700 मीटर की थी.
VIDEO | A chartered plane veered off the runway while landing amid heavy rains at the #Mumbai airport. Rescue operations underway. More details are awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 14, 2023
(Source: Third Party) pic.twitter.com/HQpAjIZ9QS