-->

Women Reservation Bill: कौन हैं वो दो नेता जिन्होंने महिला आरक्षण बिल के खिलाफ किया वोट?

ये दोनों नेता हैदराबाद से सांसद ओवैसी बिल में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और मुस्लिम समुदाय की महिलाओं के लिए रिर्जेवशन की मांग कर रहे हैं। 
 
Women Reservation Bill passed in Rajya Sabha Parliament
Image: Twitter

Women Reservation Bill: संसद के निचले सदन लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक (नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल) 20 सितंबर को पारित हो गया। महिला आरक्षण बिल के पक्ष में 454 और विरोध में 2 वोट हुए। क्या आपको मालूम है कि आखिर वो दो नेता कौन हैं जिन्होंने इसके विरोध में वोटिंग की हैं? ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी और एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील वो दो नेता हैं जिन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल के विरोध में वोटिंग की है। ये दोनों नेता हैदराबाद से सांसद ओवैसी बिल में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और मुस्लिम समुदाय की महिलाओं के लिए रिर्जेवशन की मांग कर रहे हैं। 

असदुद्दीन ओवैसी ने Women Reservation Bill पर क्या कहा?

एआईएमआईएम के नेता ओवैसी का कहना है कि सरकार संसद में केवल सवर्ण महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाना चाहती है, और उसे ओबीसी (OBC) और मुस्लिम समुदाय की महिलाओं की चिंता नहीं है। उन्होंने पूछा कि क्यों ओबीसी और मुस्लिम समुदायों के लिए आरक्षण का प्रावधान नहीं किया गया?

'चुनावी स्टंट'

ओवैसी ने महिला आरक्षण बिल को चुनावी स्टंट बताया और कहा कि संसद में ओबीसी और मुस्लिम महिलाओं का प्रतिनिधित्व बहुत कम है. उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी हैं, लेकिन आज सदन में ओबीसी समुदाय का प्रतिनिधित्व महज 20 प्रतिशत है." 

किसने किया समर्थन?

आपको बता दें कि कांग्रेस, सपा, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदन में मौजूद थे। 

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss