Monsoon Season: इस मानसून सरसों के तेल को इस तरह करें इस्तेमाल, कभी नहीं होंगे डैंड्रफ से परेशान
Monsoon Season: यह तो आप सभी जानते ही हैं कि इन दिनों बारिश का सीजन चल रहा है ऐसे में सबसे ज्यादा जो दिक्कत बढ़ रही है, वह होती है बालों में डैंड्रफ जी हां इसी दिन में लोगों के बाल तेजी से झड़ने और टूटने लगते हैं। साथ ही बालों में डैंड्रफ भी काफी ज्यादा बढ़ने लग जाता है ड्राइव वालों के लिए आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने वाले हैं।जिससे आपको काफी ज्यादा फायदा होने वाला है और आपको घबराने की जरूरत भी नहीं है क्युकि यह नुस्खा आपको कुछ भी हम नहीं पहुंचाएगा। क्योंकि यह नुस्खा दादी नानी के जमाने का जो ठहरा आइए आपको बताते हैं।
दही के साथ सरसों के तेल को लगाएं
अगर आप डैंड्रफ से निजात पाना चाहते हैं तो आप अपने सर में दही के साथ सरसों के तेल का इस्तेमाल जरूर करें, जहां विटामिन सी और साइट्रिक एसिड से भरपूर दही को आप सरसों के तेल में मिलाकर लगाएं। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए बेहद कारगर होता है दरअसल सरसों का तेल एंटीबैक्टीरियल होता है जो रूसी से लड़ने में मददगार है, इसे लगातार दो से 3 घंटे बाद बालों को अच्छे से धुले इसे डेंजरस का सफाया हो जाएगा।
नींबू और सरसों का तेल
बारिश में बालों के भीगने से भी डेंड्रफ की समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है, बालजातीऔर ऐसे डैंड्रफ को दूर करने के लिए तेल में नींबू का रस मिलाकर जरूर लगाए यह घरेलू नुस्खा है। जिसे आपके बाल मुलायम हो जाएंगे और मजबूत भी रहेंगे। इसके लिए सरसों का तेल हल्का गर्म करें और उसमें लगभग दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं इसे अपने स्कैल्प पर अच्छे से लगाए।
एलोवेरा और सरसों का तेल
इसके बाद सबसे खास नुक्सा आप सरसों के तेल में एलोवेरा जेल मिलाकर अपनी स्कैल्प पर लगा सकते हैं, यह भी आपके बालों को काफी फायदा देगा इसे कुछ दिनों तक लगाने से आपके बालों की डैंड्रफ की दिक्कत छूमंतर हो जाएगी इससे बालों में चमक और कोमलता भी आएगी। इस मास्क को करीब 1 घंटे लगाकर रखें और फिर शैंपू कर लें।