Pitru paksha 2023: श्राद्ध के दिनों में पितरों को मीठे में खिलाएं ये चीज, मिलेगा पूर्वजों का आशीर्वाद

 
Pitru paksha 2023
Image Credit:- wikimedia commons

Pitru paksha 2023: हिंदू धर्म में श्राद्ध (Shradh) के दिनों में पितरों की आत्मा की शांति के लिए धार्मिक कार्य किए जाते हैं. इस दौरान पितरों की आत्मा की शांति के लिए भोग लगाया जाता है और श्राद्ध में ब्राह्मणों को भोजन भी कराया जाता है.

ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति श्राद्ध के दिनों में पितरों को उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाता है, पितृ उनसे प्रसन्न होते हैं और उन पर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं. साल 2023 में पितृपक्ष 29 सितंबर से शुरू होने वाले हैं.

पितृपक्ष (Pitru paksha 2023) के दिनों में हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्यों को नहीं किया जाता, बल्कि पितरों की आत्मा की शांति हेतु पूजा कराई जाती है.

ऐसे में आज हम आपको पितरों को खुश करने का एक उपाय बताने वाले हैं, यानि हम आपको पितरों (purvaj) को मीठे में क्या बनाकर खिलाएं? हमारे आज के इस लेख में यह बताने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं... 

पितरों को मीठे में खिलाएं ये पकवान

चावल की खीर को बनाने के लिए जरूरी सामग्री

चावल 
चीनी 
 दूध
काजू 
पिस्ता 
बादाम 
इलायची

खीर बनाने की विधि (Chawal ki kheer recipe)

  • श्राद्ध के दिनों में पितरों को खीर का भोग लगाने से पितर खुश होते हैं और आप पर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं.
  •  खीर बनाने के लिए आपको चावलों को करीब 1 घंटे तक भिगोकर रखना है.
  •  इसके बाद ड्राइफ्रूट्स को बारीक काट लेना है.
  •  फिर भीगे हुए चावलों को मिक्सी से दरदरा (पीस) कर लेना है, हालांकि कई लोग पूरे चावल की खीर भी बनाते हैं.
  •  इसके बाद गैस पर दूध को गर्म करना है, इस दौरान दूध को हल्की आंच पर ही गर्म होने देना है.
  •  जब दूध में उबाल आने लगे तब उसमें चावल डाल दें, इसके बाद चावल और दूध को धीरे-धीरे चलाना है.
  •  इसके बाद जब चावल अच्छी तरह से पक जाएं तो उसमें चीनी और ड्राई फ्रूट मिला दें.
  •  इसके बाद खीर पकने के बाद उसमें इलायची पाउडर मिक्स कर दें और जब तक खीर गाढ़ी ना हो जाए, तब तक उसे चलाते रहें.
  •  इसके बाद आप पितरों को खीर का भोग लगाएं और उसके बाद ब्राह्मणों और परिवार वालों को प्रसाद के तौर पर बांट दें.

ये भी पढ़ें:- धन ना होने पर भी श्राद्ध करना है बेहद जरूरी, वरना जीवन भर मंडराता है ये संकट

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss