-->

September visit places: सितंबर में बना रहे हैं वेकेशन का प्लान, तो एक बार जाएं इन जगहों पर

सितंबर के महीने में यदि आप भी अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ एक ऐसी ही अच्छी जगह के बारे में बताने वाले हैं.
 
September visit places
Image Credit:- wikimedia commons

September visit places: सितंबर का महीना शुरू होते ही अक्सर मौसम काफी सुहावना हो जाता है. इस मौसम में ना अधिक ठंड पड़ती है वरना अधिक गर्मी. इस वजह से अक्सर लोग इस मौसम में कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बनाते हैं.  

सितंबर के महीने में यदि आप भी अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ एक ऐसी ही अच्छी जगह के बारे में बताने वाले हैं. जहां आप कम बजट में आसानी से घूमने जा सकते हैं. सितंबर के महीने में आप इन जगहों पर जाकर अपना वेकेशन अच्छे से इंजॉय कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं... 

सितंबर के महीने में कहां जाएं घूमने? 

1. सिक्किम

आप सितंबर के महीने में सिक्किम घूमने जा सकते हैं. सिक्किम में मौजूद प्राकृतिक सौंदर्य, जीव जंतुओं की विविधता और प्रकृति का शांत माहौल आपके वैकेशन को बेहद शानदार बना सकता है. सितंबर के महीने में यहां अच्छी खासी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. यहां आकर आप अनेक प्रकार की झीलें का लुफ्त उठा सकते हैं. इसके साथ ही सिक्किम में कई सारी वैली भी मौजूद है. सिक्किम में मौजूद कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान भी आप घूमने जा सकते हैं.

2. जम्मू कश्मीर (श्रीनगर) 

मानसून के बाद श्रीनगर में भी मौसम काफी सुहावना हो जाता है. सितंबर के महीने में श्रीनगर की धरती पर खूब सारी हरियाली छा जाती है. जिस वजह से सितंबर के महीने में आप अपना वैकेशन आराम से श्रीनगर में एंजॉय कर सकते हैं. आप यहां कई सारी झीलें, गार्डन और पर्वत शिखर देख सकते हैं, जोकि आपकी वैकेशन को यादगार बना देंगे. श्रीनगर में आप शंकराचार्य मंदिर, इंदिरा गांधी मेमोरियल गार्डन, अमरनाथ की गुफा, परी महल, निशात बाग आदि अनेक खूबसूरत जगहों पर अपने वैकेशन को इंजॉय कर सकते हैं.

3. उत्तराखंड (कौसानी) 

वैसे तो उत्तराखंड साल भर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है, लेकिन सितंबर के महीने में उत्तराखंड स्थित कौसानी गांव में पर्यटक काफी संख्या में आते हैं. मानसून के बाद इस गांव में हरियाली का बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. सितंबर के महीने में उत्तराखंड स्थित कौसानी गांव में प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है, जिस वजह से यहां सितंबर के महीने में काफी संख्या में लोग आते हैं.
 कौसानी में प्राकृतिक हरियाली के अलावा आप बैजनाथ मंदिर, रुद्रधारी फॉल्स और कौसानी का टी एस्टेट भी घूमने जा सकते हैं.

4. पंजाब (अमृतसर) 

पर्यटक पंजाब के अमृतसर शहर में भी सितंबर के महीने में काफी संख्या में पहुंचते हैं. अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं. इसके अलावा अमृतसर में पर्यटकों को कपड़े और लकड़ी के फर्नीचर की शॉपिंग करना भी बेहद लुभाता है. अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर, फनलैंड कंपनी बाग, गोविंदगढ़ किला, वाघा बॉर्डर, राम तीर्थ मंदिर, पार्टीशन म्यूजियम और इस्कॉन टेंपल आदि कई पर्यटक स्थल हैं, जहां जाकर आप अपने वेकेशन का अच्छे से लुफ्त उठा सकते हैं.

5. राजस्थान (उदयपुर) 

सितंबर के महीने आप राजस्थान के उदयपुर शहर में भी वेकेशन मनाने जा सकते हैं. उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है, जिस वजह से सितंबर के महीने में उदयपुर शहर का मौसम बेहद सुहावना होता है. यहां सितंबर के महीने में काफी पर्यटक पहुंचते हैं. राजस्थान स्थित उदयपुर शहर में जाकर आप अनेक पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर सकते हैं. उदयपुर में आप शानदार झीलों और महलों का लुफ्त उठा सकते हैं. उदयपुर का सिटी पैलेस, सज्जनगढ़ पैलेस, जगदीश मंदिर, म्यूजिकल गार्डन, गुलाब बाग, नाथद्वारा मंदिर, बड़ा महल, नेहरू गार्डन आदि अनेक जगहों पर जाकर आप अपने पर्यटन सफर को यादगार बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- भारत की इन जगहों पर फैमिली नहीं दोस्तों के साथ जाएं घूमने

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss