Noida: आर्थिक तंगी व पारिवारिक कलह बन रहा मौत का कारण, एक दिन में 3 लोगों ने दी जान
गौतमबुद्ध नगर जैसे हाईटेक और विकसित शहर में भाग दौड़ भरी जिंदगी ने लोगों को परिवार से दूर कर दिया है। परिवार के साथ सुख-दुख बांटने का समय लोगों के पास नहीं है, जिससे उनकी जिंदगी में तनाव बढ़ता जा रहा है। आर्थिक तंगी और गृह क्लेश ने लोगों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया है। आत्महत्या की बढ़ती घटनाएं एक तरफ चिंता का सबब है तो वहीं दूसरी तरफ टूटे हुए परिवार और अपनों के बीच की दूरियों को भी बयां कर रही हैं। सोमवार को गौतमबुद्ध नगर में आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह की वजह से तीन लोगों ने मौत को गले लगा दिया। पहली घटना नोएडा के सर्फाबाद गांव की है, जहां रवि नाम के युवक ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानें क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि रवि पारिवारिक कलह की वजह से बेहद परेशान था और इसी के चलते ही उसने आत्महत्या करने का कदम उठाया, हालांकि पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजन का कहना है कि रवि बहुत दिन से किसी बात को लेकर परेशान था और अब उसने सुसाइड कर लिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी घटना फेस टू थाना इलाके की शिव शक्ति कॉलोनी की है, जहां 35 वर्षीय युवक ने पत्नी से विवाद के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि राजेश मूल रूप से हरदोई का रहने वाला था, जो नोएडा के फेस 2 थाना इलाके में एक कंपनी में नौकरी करता था।
नोएडा के कारोबारी ने दी जान
उधर, तीसरी घटना नोएडा के सेक्टर 49 थाना इलाके की है, जहां सेक्टर 18 नोएडा में सेनेटरी की दुकान करने वाले पवन बंसल ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पवन बंसल सेक्टर 47 में एक किराए के कमरे में रहता था। सोमवार की दोपहर में उसका नौकर पवन खाना देने गया। जिसके बाद पवन बंसल ने अपना कमरा बंद कर लिया। 3 घंटे बाद जब नौकर दोबारा चाय देने आया तो कमरा अंदर से बंद था। आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो नौकर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर व्यापारी पवन बंसल के शव को नीचे उतारा। पुलिस को पवन बंसल के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मृतक ने मानसिक रूप से परेशान होने का जिक्र करते हुए कहा कि अपने परिवार के लिए वह ज्यादा कुछ नहीं कर पाया, इसकी वजह से मौत को गले लगा रहा है।
तनाव के कारण बढ़ रहे ऐसे मामले
मृतक कारोबारी अपनी पत्नी और दोनों बेटे से अलग रहता था। आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद मृतक का परिवार घटनास्थल पर पहुंच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर में एक दिन में तीन आत्महत्या की घटना सामने आने के बाद लोगों के बिखरते रिश्ते और भाग दौड़ भरी जिंदगी में अपनों के साथ समय नहीं देने की वजह से इस तरह की घटनाएं बढ़ रही है।जिसके लिए जरूरी है कि लोग अपने परिवार के साथ सुख दुख साझा करें और अपने आसपास इस तरह के लोगों को देखने के बाद उनकी काउंसलिंग कराकर समय रहते उनकी जान बचाएं।