मोटो जीपी रेस के विरोध में उतरे किसान, 15 सितंबर को महापंचायत का किया ऐलान

ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (Buddh International Circuit) में सितंबर को होने वाली मोटो जीपी रेस (MotoGP Race) के विरोध में होने वाली महपंचायत की रणनीति बनाने के लिए दनकौर इलाके में सोमवार को किसान एकता संघ (Kisan Ekta Sangh) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरेन प्रधान के नेतृत्व में 15 सितंबर को महापंचायत का ऐलान किया गया है।
किसानों ने लगाया मुआवजा न मिलने का आरोप
बता दें कि ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट स्टेडियम में 23 से 25 सितंबर 2023 के बीच में बहु प्रतीक्षित मोटो जीपी रेस होने वाली है। इस रेस में देश ही नहीं विदेश से भी बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचने वाले हैं। लेकिन इस रेस के विरोध में अब यहां के किसान उतर आए हैं। दनकौर इलाके 11 गांव के किसानों का कहना है कि वर्ष 2007 में किसानों ने यमुना अथॉरिटी को अपनी जमीन दी थी, जिसपर इंटरनेशनल लेवल का यह बुद्ध सर्किट स्टेडियम बनकर तैयार हुआ था। अथॉरिटी ने उनकी जमीन को जेपी बिल्डर को दी थी। जिसके बाद जेपी बिल्डर ने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट हाईटेक तकनीकी के साथ बनाया था लेकिन अब किसानों का आरोप है कि मूल मुआवजा देने के बाद जेपी बिल्डर और अथॉरिटी की तरफ से बढ़ा हुआ 64.7 प्रतिशत मुआवजा उन्हें अभी तक नहीं मिला है, जिसके लिए कई बार प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन किया गया लेकिन किसानों की कोई सुनवाई नहीं हुई।
किसानों ने महापंचायत का किया ऐलान
किसानों का कहना है कि उन्हें अब तक मुआवजा नहीं मिलने पर वह आंदोलन के लिए मजबूर है। इसी के तहत बुद्ध सर्किट पर होने वाली मोटो जीपी रेस का विरोध किया जायेगा। मोटो जीपी रेस से पहले किसान 15 सितंबर को सलारपुर अंडरपास के नीचे एक महापंचायत करने का ऐलान कर चुके हैं जिसकी रूपरेखा बनाने के लिए सोमवार को दनकौर में राष्ट्रीय किसान एकता संघ की बड़ी बैठक हुई।
मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन महापंचायत
बैठक में किसान एकता संघ के प्रवक्ता रमेश कसाना ने बताया कि महापंचायत को सफल बनाने के लिए स्टेडियम बनाने के लिए अपनी जमीन देने वाले ग्रेटर नोएडा के 11 गांव के किसानों के अलावा भी क्षेत्र के अन्य किसानों से भी जनसंपर्क अभियान किया जाएगा। जिससे की महापंचायत में बड़ी संख्या में लोग जमा हो सके। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को सलारपुर अंडरपास के नीचे होने वाली महापंचायत सांकेतिक होगी। इसके बाद भी उनकी मांग अगर नहीं मानी गई तो मोटो जीपी रेस शुरू होने के दौरान निर्णायक अनिश्चितकालीन महापंचायत की जाएगी।