Greater Noida: आम्रपाली सोसाइटी में निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट टूटी, 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां अम्रपाली ड्रीम विला हाउसिंग सोसाइटी में शुक्रवार को लिफ्ट टूटने से चार मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।
निर्माणाधीन हाउसिंग सोसायटी की लिफ्ट टूटने से चार मजदूरों की मौत, हादसे के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे #laborers #died #underconstruction #housingsociety #adminstration pic.twitter.com/gi3oLcZz0V
— The Vocal News Hindi (@tvn_hindi) September 15, 2023
निर्माण सामग्री लिफ्ट से ले जाते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार की सुबह हुआ है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना इलाके में आम्रपाली ग्रुप की एक इमारत का निर्माण किया जा रहा है। शुक्रवार सुबह उसमें काम करने वाले मजदूर निर्माण सामग्री के साथ ऊपर से नीचे की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान अचानक लिफ्ट टूट गई। अचानक हुए हादसे से लिफ्ट में सवार चारों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद अन्य कर्मियों ने सूचना पुलिस और सोसाइटी वालों को दी। जिसपर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ रवी कुमार एनजी, डीएम मनीष कुमार वर्मा और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
हादसे की वजह का पता लगा रही पुलिस
बताया जाता है कि मौके पर मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने चारों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस निर्माणाधीन इमारत में लिफ्ट के टूटने की वजह का पता लगा रही है। इस घटना पर नेफोवा ने दुख जताते हुए कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट और नोएडा में लिफ्ट टूटने के अब तक कई हादसे सामने आ चुके हैं। जिसकी वजह से लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है।
लिफ्ट एक्ट कानून पास करने की मांग
गौरतलब है कि हाल ही में सेक्टर-142 थाना इलाके की पारस टेरा सोसाइटी में भी लिफ्ट टूटने से एक महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद यूपी में लिफ्ट एक्ट कानून पास करने के लिए प्रदर्शन शुरू हुए थे। ऐसे में फिर दोबारा हुए इस हादसे ने लोगों में खौफ पैदा कर दिया है। नेफोवा की मांग है कि अब बिना देरी करें यूपी में लिफ्ट एक्ट पास किया जाए ताकि ऐसे हादसों को होने से रोका जा सके।