Greater Noida:  जेवर एयरपोर्ट बनने से मल्टीनेश्नल कंपनियाँ  यहाँ तलाश रही हैं  ज़मीन, फायर बोल्ट कंपनी ने मांगी 25 एकड़ 

एयरपोर्ट बनने के बाद यहाँ तेज़ी से डेवलपमेंट होगा, एयरपोर्ट के आसपास बड़े पैमाने पर औद्योगिक इकाई और माल्टीनेशल कंपनियाँ यहाँ अपनी यूनिट लगाने की इच्छुक हैं ।
 
Jewar Airport
getty Images

Greater Noida के ज़ेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट की  शुरुआत में अब महज़ कुछ महीने ही बचे हैं जिसके लिये तैयारी अब अंतिम चरण में पहुँच गई है। एयरपोर्ट बनने के बाद यहाँ तेज़ी से डेवलपमेंट होगा, एयरपोर्ट के आसपास बड़े पैमाने पर औद्योगिक इकाई और माल्टीनेशल कंपनियाँ यहाँ अपनी यूनिट लगाने की इच्छुक हैं । कंपनियों के आने से यहाँ के निवासियों को बड़े पैमाने पर रोज़गार के अवसर मिलेंगे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट आने के बाद यमुना सिटी निवेशकों की पहली पसंद बना है। 

स्मार्ट वॉच  कंपनी फायर बोल्ट ने मांगी 25 एकड़ जमीन 

आज देश-विदेश की इंटरनेशनल कंपनियां जेवर क्षेत्र में अपनी औद्योगिक इकाई लगाने के लिए लाइन में खड़ी हुई हैं । आपको बता दें कि अब यहां स्मार्ट वॉच बनाने वाली कंपनी फ़ायर बोल्ट भी यूनिट लगाने का मन बना चुकी है जिसके लिये कंपनी ने यमुना विकास प्राधिकरण से 25 एकड़ जमीन की मांग की है।ग़ौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले सरकार दिसंबर 2023 तक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को शुरू का देगी। स्मार्ट वॉच बनाने वाली जानी-मानी कंपनी फायर बोल्ट ने यमुना प्राधिकरण से 25 एकड़ जमीन मांगी है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया है कि बहुत जल्द औद्योगिक भूखंड की योजना निकाली जाएगी जिसमे औद्योगिक यूनिट लगाने वाली कंपनियों को जमीन का आवंटन किया जाएगा।

जेवर में होगा देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी का निर्माण 

आपको बता दें कि यमुना सिटी निवेश के मामले में पूरे उत्तर प्रदेश में नंबर वन पर पहुंच गया है। इसी वजह से इसको औद्योगिक नगरी भी कहा जाता है। आज नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अलावा देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी जेवर में बनने वाली है। इसको लेकर जोरों से तैयारी चल रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश है कि फिल्म सिटी परियोजनाओं को अगले 6 महीना के भीतर धरातल पर उतर जाए।

(Reported By Akram Khan, Edited By Alok Mishra)

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss