-->

Greater Noida: इको विलेज 3 सोसाइटी में अर्धनग्न होकर उत्पाद मचाने वाले चारों युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इकोविलेज सोसायटी की 7वीं मंजिल पर चार युवक अर्धनग्न होकर बालकनी के बराबर में बनी स्लैब पर बैठकर जानलेवा स्टंट कर रहे थे।
 
Greater Noida News
Akram Khan TVN

Greater Noida वेस्ट के बिसरख थाना इलाके की इको विलेज 3 सोसाइटी में रविवार की देर रात शराब के नशे में उत्पाद मचाने वाले चारों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इकोविलेज सोसायटी की 7वीं मंजिल पर चार युवक अर्धनग्न होकर बालकनी के बराबर में बनी स्लैब पर बैठकर जानलेवा स्टंट कर रहे थे। आरोपियों का वीडियो सोसाइटी में 9वीं मंजिल के ऊपर रहने वाले किसी रेजिडेंट्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। 

जानलेवा स्टंट कर रहे थे चारों युवक 

सोशल मीडिया पर 1 मिनट 20 सेकंड के वायरल वीडियो में चारों युवक शराब पीकर एक दूसरे को गाली दे रहे हैं। बालकनी के पास बने स्लैब पर दो युवक अर्धनग्न अवस्था में बैठे हुए हैं। स्लैप पर बैठे दोनों युवक जानलेवा स्टंट कर रहे थे जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं, जरा सी लापरवाही पर इन युवकों की जान भी जा सकती थी, वहीं दो लोग बालकनी की रेलिंग पर खड़े थे, जिसके बाद एक युवक बालकनी से नीचे स्लैब के पास लटकता है और कुछ उठाने की कोशिश कर रहा है। तीसरे युवक के स्लैब पर लटकने के बाद तीनों युवक स्लैब पर उत्पाद मचा रहे हैं और जमकर एक दूसरे को गालियां भी बक रहे हैं। 

पुलिस ने चारों आरोपियों  को किया गिरफ्तार

उत्पात मचाने और गालियां बकने की वीडियो किसी रेजिडेंट्स के द्वारा बनाने के बाद जब वायरल हुई तो पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। बिसरख  थाना पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए चारों युवकों में से एक युवक योगेश का जन्मदिन था। योगेश के जन्मदिन को सेलिब्रेशन करने के बाद चारों युवकों ने शराब पी थी और उसके बाद शर्ट को उतारकर स्लैब पर फेंक दिया था। शर्ट पहले उठाकर लाने की चारों युवकों में शर्त लगी थी जिसको लेकर यह चारों उत्पाद मचा रहे थे और स्लैब पर पहुंचकर जानलेवा स्टंट करते हुए शर्ट उठाने की शर्त को पूरा कर रहे थे। पुलिस ने चारों युवकों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

(Reported By Akram Khan, Edited By Alok Mishra)

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss