Greater Noida में हाई प्रोफाइल बदमाश के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़, गार्ड से लाइसेंसी बंदूक लूट का भी हुआ खुलासा

Greater Noida में मंगलवार इकोटेक प्रथम थाना इलाक़े का गाँव इमिल्या का जंगल गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, जहां पुलिस और बदमाशों के बीच चैकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल बदमाश राहुल उर्फ लीलू को गिरफ़्तार किया है। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गई जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बदमाश राहुल के पैर पर मारी गोली
ग्रेटर नोएडा में हाई प्रोफाइल बदमाश के साथ पुलिस की हुई, मुठभेड़ गार्ड से लाइसेंसी बंदूक लूट का भी हुआ खुलासा#greaternoida #policeencouter #highprofile #robbery #CrimeNews pic.twitter.com/AhsonkyXLN
— The Vocal News Hindi (@tvn_hindi) September 5, 2023
पुलिस के अधिकारियों ने बताया है कि इकोटेक प्रथम थाना प्रभारी अनुज कुमार मुखबिर की सूचना पर इमलिया गाँव के पास चैकिंग कर रहे थे इसी दौरान बदमाश राहुल उर्फ लीलू मेवात से आज हथियार लाकर स्कूटी से ग्रेटर नोएडा में सप्लाई करने के लिए आ रहा था, मुखबिर की सूचना पर बदमाश को पुलिस ने घेर लिया। पुलिस को देखकर बदमाश लीलू ने ताबड़तोड़ फ़ायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश राहुल उर्फ़ लीलू को पैर में गोली लगी है। आरोपी के क़ब्ज़े से स्कूटी में रखे 6 तमंचे और एक दर्जन से ज़्यादा कारतूस बरामद किए है।
इन वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
आपको बता दें कि बदमाश राहुल उर्फ़ लीलू ने वर्ष 2017 में ईकोटेक थाना इलाके में गार्ड से पेट्रोल पंप के पास लाइसेंसी बंदूक लूट की संगीन वारदात को अंजाम दिया था जिसका अब खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इसके साथ ही बताया कि बदमाश राहुल और लीलू हथियार तस्करी करने वाले बड़े गिरोह के साथ जुड़ा हुआ है और घातक हथियारों की तस्करी दिल्ली, पंजाब और यूपी में करता है। बदमाश राहुल उर्फ़ लीलू के कब्जे से पुलिस को 6 तमंचे 15 कारतूस बरामद हुए हैं वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में लगी है कि अब तक उसने कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।
(Reported By Akram Khan, Edited By Alok Mishra)