Greater Noida  में गांजा तस्कर हुआ गिरफ्तार, उड़ीसा से जुड़े हैं नशे के काले कारोबार के तार

 
Greater Noida
Akram Khan TVN

Greater Noida में पुलिस ने नशे का काला कारोबार करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से बड़ी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है। नशे का काला कारोबार करने वाले आरोपी के तार उड़ीसा से जुड़े हुए हैं, वही गैंग का मुख्य सरगना फरार बताया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार में बड़ी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करने के लिए बड़े पैमाने पर गांजे की खेप लाई जा रही है जिसको देखते हुए बीटा 2 थाना पुलिस अलर्ट हो गई और जगह जगह चेकिंग शुरू कर दी। 

स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में बरामद हुआ 80 किलो अवैध गांजा

चैकिंग के दौरान होंडा चौक के पास से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में मौजूद एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसके कब्जे से 80 किलो अवैध गांजा पुलिस ने बरामद किया है, आरोपी के कब्जे से पुलिस ने गाड़ी और मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि इस गिरोह का सरगना सुभाष नाम का व्यक्ति है जो कि उड़ीसा से गांजा को ट्रक के माध्यम से लाता है और उत्तर प्रदेश के छिबरामऊ में लाकर स्टॉक कर लेता है। गिरफ्त में आए आरोपी राजेश ने बताया कि वहां  से गाड़ी के माध्यम से दिल्ली एनसीआर में मोटा मुनाफा कमाने के लिए सप्लाई करता है। 

पुलिस ने सरगना को पकड़ने के लिए गठित की टीम 

पुलिस ने गिरोह के सरगना को पकड़ने के लिए भी टीम गठित कर दी है और जल्द ही गैंग के सरगना सुभाष को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क इलाके में शिक्षा का हब है। यहां पर शिक्षा के कई संस्थान हैं जहां बड़ी तादाद में छात्र पढ़ने के लिए दूरदराज के शहरों से आते हैं, इसीलिए मोटा मुनाफा कमाने के लिए तस्कर ग्रेटर नोएडा में बड़ी मात्रा में अवैध गांजे की तस्करी करते हैं और नशे के दलदल में मासूम युवाओं और छात्रों को धकेल देते हैं। पुलिस ने अब से पहले भी कई गिरोह का खुलासा किया है जो कि उड़ीसा और झारखंड से अवैध गांजा लाकर ग्रेटर नोएडा में सप्लाई करते हैं। फिलहाल पुलिस ऐसी सभी गैंग की कमर तोड़ने के लिए गौतमबुद्धनगर में विशेष अभियान चला रही है।

(Reported By Akram Khan, Edited By Alok Mishra) 

Tags

Share this story