Greater Noida: मोटोजीपी रेस के लिए बनाया जाएगा अस्थाई सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, तैयारी हुई पूरी

Greater Noida के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट ट्रैक पर 22 सितंबर से लेकर 24 सितंबर 2023 तक होने वाली मोटोजीपी रेस में प्रतियोगियों की सुरक्षा के लिहाज से ट्रैक के पास ही अस्थाई रूप से 10 बेड का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जाएगा, इसके लिए स्वस्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के दनकौर में बने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट ट्रैक पर सुपर बाइक फराटे भर्ती हुई रेस लगाएंगे, इसी बीच किसी भी आपातकाल स्थिति से बचने के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को बनाया जा रहा है।
अस्पताल में होंगी ये सुविधाएं
ट्रैक के पास बनाए जा रहे इस अस्थाई सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को दिल्ली के डॉक्टर संभालेंगे। अस्थाई सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आईसीयू की व्यवस्था भी होगी, वहीं फिजिशियन,सर्जन, एनेस्थेटिस्ट,हृदय रोग विशेषज्ञ और अन्य स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। रेस के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है ताकि जरूरत पड़ने पर यहां से दिल्ली के निजी अस्पतालों तक एयर एंबुलेंस का इस्तेमाल भी किया जा सके।
डॉक्टरों की टीम रहेगी तैनात
स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रेसर ऑफिशियल रहने वाले स्थान पर तैनात रहेगी। इसके साथ ही डॉक्टर के अलावा 20 एंबुलेंस भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यहां मुहैया कराई जाएगी। एंबुलेंस बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट परिसर के बाहर मौजूद रहेंगी जो कि लाइफ सपोर्ट सिस्टम से एक्टिव रहेंगी।स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारी को लेकर 17 सितंबर 2023 को स्वास्थ्य विभाग, मोटोजीपी,आयोजन समिति और निजी अस्पताल प्रबंधन के बीच आखिरी बैठक होनी है। गौतमबुद्ध नगर के स्वास्थ्य विभाग ने मोटोजीपी रेस से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
(Reported By Akram Khan, Edited By Alok Mishra)