-->

Greater Noida: क्राइम ग्राफ़ की वजह से अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट में  बनेंगे दो नए थाने, नोएडा पुलिस कमिश्नर ने सीएम योगी से माँगी मंज़ूरी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की जनसख्या कि बात कि जाए तो यहाँ करीब 5 लाख आबादी रहती है, लेकिन इन 5 लाख लोगों के लिए केवल एक कोतवाली बानी  हुई  है।
 
IPS Laxmi Singh
Current Affairs

Greater Noida वेस्ट में बढ़ती आबादी और क्राइम ग्राफ़ में हो रहे लगातार इजाफ़े की वजह से अब यहाँ जल्द हो दो नए थाने बनाने की क़वायद शुरू हो गई है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की जनसख्या कि बात कि जाए तो यहाँ करीब 5 लाख आबादी रहती है, लेकिन इन 5 लाख लोगों के लिए केवल एक कोतवाली बानी  हुई  है। अब गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों की सुरक्षा के लिए लक्ष्मी सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा है। जिसमें लिखा गया है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दो नए थानों की बहुत आवश्यकता है। 

पुलिस कमिश्नर ने CM योगी को भेजा प्रस्ताव 

पुलिस कमिश्नर की तरफ से भेजी गई चिट्ठी में गौर सिटी पुलिस स्टेशन और चेरी काउंटी पुलिस स्टेशन बनाने का जिक्र किया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से बीते 5 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए चिट्ठी भेजी गई है जिसमें दो नए पुलिस स्टेशन बनाने के लिए मंजूरी मांगी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शासन से मंजूरी मिलने के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी और चेरी काउंटी पुलिस स्टेशन बनाना शुरू कर दिया जाएगा। दोनों नए थाने के बनने के बाद कानून व्यवस्था और भी ज्यादा बेहतर हो जाएगी। यह लोगों की सुरक्षा के लिए एक बेहतर प्रयास होगा। 

बढ़ती आबादी के चलते बढ़ाया जढ़ाया जाएगा पुलिस बल 

मौजूदा समय की बात की जाए तो अभी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सभी सोसाइटी की जिम्मेदारी बिसरख कोतवाली पर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते 1 जनवरी 2023 से लेकर 25 अगस्त 2023 तक बिसरख कोतवाली में 705 एफआईआर दर्ज की गई हैं । ग्रेटर नोएडा वेस्ट वालों की काफी समय से मांग है कि शहर में एक अन्य थाना बनाया जाए। अब इस मांग को लेकर पुलिस ने काम करना शुरू कर दिया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र में ग्रामीण और शहरी दोनों प्रकार के निवासी रहते हैं । बड़ी संख्या में बहुमंजिला इमारतें हैं। जिसमें लगातार लोग दूसरे शहरों से शिफ्ट होकर रहने आ रहे हैं और यहां की आबादी लगातार बढ़ रही है, लेकिन उसी के साथ अपराध करने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। जिसकी अपेक्षा में पुलिस बल भी कम है। 

अभी पूरे क्षेत्र में सिर्फ बिसरख थाना है, जबकि इस क्षेत्र में नए थाने बनाने बहुत जरूरी है, जिससे अपराधों की संख्या में नियंत्रण होगा। शहर को एक महिला थाना की भी अत्यंत आवश्यकता है। नोएडा एक्सटेंशन में करीब 250 हाउसिंग सोसायटी हैं, जहां पर लाखों लोग रहते हैं। केवल शहर ही नहीं बल्कि गांव में भी अच्छी-खासी आबादी है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में काफी कॉलोनी बसी हुई हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि काफी लोगों को कोतवाली तक जाने के लिए 10 से भी ज्यादा किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है, लेकिन नए थाने बनने के बाद लोगों को बेहद फायदा होगा।

(Reported By Akram Khan, Edited By Alok Mishra) 
 

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss