Greater Noida: जेवर एयरपोर्ट के पास पांच कस्बे बनेंगे ऐतिहासक पर्यटन स्थल

यमुना विकास प्राधिकरण इलाके के 96 गांव के साथ-साथ पांच कस्बों को भी विकसित किया जाएगा जहां पर कई पुरानी ऐतिहासिक विरासत है।
 
Jewar Airport Greater Noida News
Representative image (Pixabay)

ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद आसपास के गांव ही नहीं बल्कि अब नगर पंचायत और कस्बों की भी सूरत बदलने वाली है। यमुना विकास प्राधिकरण इलाके के 96 गांव के साथ-साथ पांच कस्बों को भी विकसित किया जाएगा जहां पर कई पुरानी ऐतिहासिक विरासत है। प्राधिकरण इनको पर्यटन स्थल के रूप में बदलने की योजना बना रहा है। इस प्रस्ताव को यमुना विकास प्राधिकरण 13 सितंबर को होने वाली अपनी बोर्ड में रखेगा । बोर्ड बैठक में अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र के दनकौर, बिलासपुर, रबूपुरा, जेवर और जहांगीरपुर नगर पंचायत क्षेत्र का भी विकास होगा। 

दरअसल जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट के आसपास 96 गावों को अधिसूचित क्षेत्र घोषित किया गया है और इन सभी का विकास किया जा रहा है। प्राधिकरण की मंशा है कि जब यहां एयरपोर्ट, फिल्म सिटी और मेडिकल डिवाइस पार्क समेत बड़ी परियोजना लाई जा रही हैं तो इस क्षेत्र को भी विकसित किया जाए। यहां के गांव का यमुना विकास प्राधिकरण विकास कर रहा है । ऐसे में प्राधिकरण अधिकारी चाहते हैं कि यहां के कस्बों को भी विकसित किया जाए।

जेवर, रबूपुरा, दनकौर क्षेत्र में कई मंदिर हैं तो दनकौर में वर्ल्ड सेंचुरी है । ग्रेटर नोएडा का दनकौर क्षेत्र महाभारत कालीन इतिहास को समेटे हुए है और दनकौर में द्रोण मंदिर भी है जबकि जेवर महर्षि जवाली ऋषि की धरती है । यमुना विकास प्राधिकरण इन कस्बों को आधुनिक तरीके से विकसित करने की योजना बना रहा है। 

प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि कस्बों को विकसित करने की योजना है और इस प्रस्ताव को 13 सितंबर 2023 को होने वाली बोर्ड बैठक में लाने की तैयारी की जा रही है, बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद एयरपोर्ट के आसपास स्थित इन सभी कस्बों को आधुनिक तरीके से विकसित किया जाएगा ताकि एयरपोर्ट आने वाले यात्री आसपास के ऐतिहासिक कस्बों का पर्यटन स्थल के रूप भ्रमण कर सकें।

यह भी पढ़ें: जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा जबरदस्त वेटलैंड, घूमने वालों का होगा खूब इंटरटेनमेंट

Tags

Share this story