नोएडा में किसानों के प्रदर्शन से भड़के विधायक पंकज सिंह, लगाई अधिकारियों की फटकार

नोएडा के सेक्टर-6 में पिछले करीब दो महीने सेकिसान अपनी 15 मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्राधिकरण के गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को हर बार सिर्फ आश्वासन देकर धरना समाप्त करा दिया जाता है लेकिन इस बार किसान आक्रोशित हैं और प्रदर्शन से हटने को बिल्कुल तैयार नहीं है। इसी कड़ी में जनप्रतिनिधियों की बेरुखी से आहत किसान सोमवार को नोएडा के विधायक पंकज सिंह के आवास को घेरने के लिए किसान नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में चल दिए। उधर, विधायक का आवास घेरने की खबर जैसे ही पुलिस प्रशासन को लगी तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन-फानन में रास्ते पर ही बैरिकेडिंग लगाकर किसानों को रोकने का प्रयास किया लेकिन किसान नहीं माने और बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए आगे बढ़ गए।
किसानों से मिले विधायक पंकज सिंह
किसानों ने विधायक पंकज सिंह के सेक्टर-26 स्थित आवास पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद विधायक पंकज सिंह ने बाहर आकर किसानों से मुलाकात की। यहां किसानों की शिकायत के बाद विधायक प्राधिकरण के अधिकारीयों और औद्यौगिक विकास आयुक्त (आईडीसी) पर बिफर उठे। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई और औद्योगिक विकास विकास आयुक्त मनोज सिंह को लताड़ लगाते हुए कहा कि आईडीसी लखनऊ में बैठकर तमाशा देखते रहते हैं यहां हमें किसानों के धरना प्रदर्शन का सामना करना पड़ता है।
प्रदर्शन में बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे भी शामिल
विधायक पंकज सिंह ने कहा कि अगर 15 दिन के अंदर औद्योगिक मंत्री और औद्योगिक विकास आयुक्त ने किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया तो वह स्वयं किसानों के साथ धरना प्रदर्शन में बैठ जाएंगे। गौरतलब है कि पहली बार नोएडा विधायक पंकज सिंह इतना आक्रोशित होते हुए दिखाई दिए हैं जो कि चर्चा का विषय भी बना हुआ है। बता दें कि भारतीय किसान परिषद और उसके नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में पिछले 67 दिन से किसान अपनी 15 मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण पर आंदोलन कर रहे हैं। इस धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे और युवा भी शामिल हैं।
विधायक ने दिया था ये आश्वासन
उधर, भारतीय किसान परिषद के नेता सुखबीर खलीफा ने बातचीत में बताया कि किसानों ने जब पहले अनशन आंदोलन प्राधिकरण के गेट पर शुरू किया था तो गौतमबुद्धनगर के जनप्रतिनिधि और नोएडा विधायक पंकज सिंह ने अनशन स्थल पर पहुंचकर उनका अनशन तुड़वाया था और उनकी सभी मांगों को 6 महीने के अंदर पूरा करने का आश्वासन दिया था लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद भी अभी तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई है, जिसकी वजह से उन्हें दोबारा से अनशन पर बैठना पड़ा है।
नोएडा में अपनी 15 मांगों को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन#mla #PankajSingh #Farmersprotest #reprimanded pic.twitter.com/wzYnqgZohX
— The Vocal News Hindi (@tvn_hindi) August 22, 2023