Noida: एक्वा लाइन पर UPI से पेमेंट की सुविधा ने 15 दिन में तोड़ा दम, एमडी ने मांगा स्पष्टीकरण

Noida News: नोएडा की एक्वा मेट्रो लाइन पर टोकन सिस्टम नहीं है। यहां सिर्फ नगद या क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने के बाद क्यूआर कोड वाला टिकट जारी किया जाता है। जिसे देखते हुए पिछले महीने NMRC ने यात्रियों के लिए यूपीआई से पेमेंट करने की सुविधा का शुभारंभ किया था।
 
noida news

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच बनाई गई एक्वा लाइन मेट्रो पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से पेमेंट करने की योजना के उद्घाटन को 15 दिन ही हुए थे कि इस योजना ने दम तोड़ दिया। मेट्रो स्टेशन पर लोगों को यूपीआई से भुगतान करने का लाभ नहीं मिल रहा है, जिसकी शिकायत मिलने पर नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (NMRC) के प्रबंध निदेशक लोकेश एम ने परियोजना निदेशक से स्पष्टीकरण मांगा है। 

पिछले महीने हुआ था योजना का शुभारंभ 

जानकारी के मुताबिक, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो से सवारी करने वाले यात्रियों के लिए टोकन सिस्टम पूरी तरह से बंद है। यही वजह है पीक आवर में इस लाइन पर टिकट लेने के लिए लंबी-लंबी लाइन लग जाती हैं। यात्रियों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए 17 अगस्त 2023 को नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई से पेमेंट करने की सुविधा का शुभारंभ किया था। इस योजना के जरिए लोग यूपीआई से पेमेंट कर टिकट प्राप्त कर लेते थे जिसके बाद उन्हें लाइन में लगने या खुले पैसे होने के झंझट से छुटकारा मिल रहा था लेकिन परियोजना निदेशक की लापरवाही की वजह से यह योजना महज 15 दिन में ही दम तोड़ती हुई नजर आ रही है। 

सोशल मीडिया पर लोगों ने की शिकायत 

सोशल मीडिया पर यात्रियों ने यूपीआई पेमेंट से टिकट प्राप्त नहीं होने की शिकायत की थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए NMRC के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम ने इस योजना के निदेशक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। अब सवाल उठता है कि एक्वा मेट्रो लाइन पर बड़ी संख्या में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए इस योजना को क्या जल्दबाजी में शुरू कर दिया गया था या फिर महज खाना पूर्ति कर इस योजना को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। बहरहाल, NMRC के एमडी ने परियोजना के निदेशक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। 

Tags

Share this story

More on this story

Latest News

Must Read

Don't Miss