Noida: नामी ब्रांड का टैग लगाकर बेचे जा रहे फर्जी कपड़े, पुलिस ने किया भंडाफोड़
नोएडा की फेस-1 थाना पुलिस ने नामी ब्रांड के नकली कपड़े बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी एलन सोनी और यूएस पॉलो जैसे नामी ब्रांड के मार्का को इस्तेमाल कर नकली कपड़े ऊंची कीमत पर बाजारों में बेच रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में लेडीज लेगिंग और अन्य कपड़े बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कंपनी के पास कानूनी कार्रवाई का अधिकार
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी अमनप्रीत ने नोएडा फेस-1 थाना पुलिस को बताया कि वह मेसर्स ब्रांड प्रोडक्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में जांच अधिकारी के पद पर तैनात हैं। उनकी कंपनी गुरुग्राम के सेक्टर-16 में है। उनकी कंपनी का मेसर्स यूनिवर्सल लेगगार्ड वर्क्स यूएसआई और मेसर्स आदित्य बिरला फैशन एवं रिटेल लिमिटेड एलन सोनी के साथ लिखित रूप में कॉन्ट्रेक्ट है। कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक़, इन कंपनियों के नाम से यदि कोई भी पार्टी या व्यक्ति इन कंपनियों के मार्का का प्रयोग कर नकली प्रोडक्ट बनाता या बेचता हुआ पाया जाए, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार उनकी कंपनी के पास है।
सर्वे में नकली कपड़े बनाने का पर्दाफाश
जांच अधिकारी अमनप्रीत ने पुलिस को बताया कि सर्वे के दौरान पता लगा कि नोएडा की एक प्राइवेट लिमिटेड फर्म इन दोनों नामी ब्रांड के मार्का का प्रयोग कर नकली कपड़े बना और बेच रही है। शिकायत के बाद फेस वन थाना पुलिस अमनप्रीत के साथ नोएडा सेक्टर-8 स्थिति बताई गई कंपनी में पहुंची। जांच के दौरान वहां से एलन सोनी ब्रांड के मार्का लगी 301 लेडीज लेगिंग और यूएस पॉलो के मार्का लगे 431 नकली अंडरवियर मिले। पुलिस ने मौके से कंपनी मालिक मैनपुरी निवासी पीयूष और सेल्स मैनेजर इटावा निवासी ऋषभ को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कंपनी मालिक से इन नामी ब्रांड के कपड़ों को बेचने का लाइसेंस मांगा, जिसे वह दिखा नहीं सका। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
