नोएडा के किसानों का ऐलान, 21 सितंबर को प्राधिकरण के गेट पर जड़ेंगे ताला
अपनी मांगों को लेकर पिछले दो महीने से नोएडा प्राधिकरण के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 21 सितंबर 2023 को बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर प्राधिकरण के गेट पर ताला जड़ने का ऐलान किया है। इसके लिए किसानों द्वारा गांव-गांव जनसंपर्क अभियान चलाकर इस आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया जा रहा है। बता दें कि किसानों ने अपनी मांगों को लेकर हाल ही में नोएडा के विधायक पंकज सिंह के आवास का घेराव किया था, लेकिन किसानों को हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता रहा है लेकिन उनकी समस्या का समाधान आजतक नहीं हुआ है। जिसे लेकर किसानों में बेहद आक्रोश है।
50 सालों से हक की लड़ाई जारी
किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने बताया कि भूमि अधिग्रहण के 50 साल बाद भी किसानों को उनका हक नहीं दिया गया है। किसान अपनी मांगों को लेकर कई सालों से लड़ाई लड़ रहे हैं। इसके बावजूद इंसाफ की रोशनी कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है। जिसकी वजह से 21 सितंबर को किसान नोएडा प्राधिकरण में ताला जड़ देंगे। उन्होंने बताया कि किसानों की लंबे समय से मांगें लंबित पड़ी हुईं हैं। इन्हीं मुद्दों को लेकर किसान धरने पर बैठे हैं। हाल ही में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। लेकिन अब तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। जिससे किसानों में आक्रोश है।
किसानों ने सीईओ पर लगाया आरोप
गौरतलब है कि किसानों ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर बीते 21 अगस्त को नोएडा विधायक पंकज सिंह के आवास का घेराव किया था। जिसपर पंकज सिंह ने कहा था, 'मैं किसानों के साथ हूं, जब तक किसानों की बात नहीं मानी जाती है। हम किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहेंगे।' प्राधिकरण के अधिकारी ना ही किसानों को 10% के बारे में कुछ कहते हैं और ना ही उनकी आबादी निस्तरण के बारे में कोई ठोस निर्णय ले रहे हैं। इसी लापरवाही से तंग आकर किसानों ने 21 सितंबर को प्राधिकरण पर ताला जड़ने का ऐलान किया है। किसानों का आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम को भी चार्ज संभाले कई दिन हो गए लेकिन उन्होंने किसानों की समस्या का समाधान नहीं कराया है।