-->

Noida के ईएसआई हॉस्पिटल की ओपीडी बिल्डिंग में लगी आग, 30 मिनट में दमकल की गाड़ियों ने किया काबू 

ईएसआई हॉस्पिटल की सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में कर लिया है.
 
Noida News
Akram Khan TVN

Noida के सेक्टर 24 में बने ईएसआई हॉस्पिटल में शनिवार की शाम को लगभग 6 बजे आग लग गई, आग ओपीडी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में लगी थी, देखते ही देखते आग ग्राउंड फ्लोर पर फैलने लगी जिसके बाद ईएसआई हॉस्पिटल की सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में कर लिया है, आग से किसी जनहानि की सूचना नहीं है। 

ओपीडी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग 


गौतमबुद्ध नगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि ईएसआई हॉस्पिटल की ओपीडी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर इनवर्टर और उसके पास लगे इलेक्ट्रिक पैनल में आग लग गई। आग इलेक्ट्रिक पैनल से पास में बनी लकड़ी की मेज तक पहुंच गई  जिसके बाद आग तेजी से फैलना शुरू हो गई। आग की लपटें जैसे ही ओपीडी बिल्डिंग से बाहर निकली तो यहां के आवासीय परिसर और ईएसआई हॉस्पिटल में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि फायर फाइटिंग सिस्टम उपकरण जो कि हॉस्पिटल में लगे थे उनसे आग बुझाने की कोशिश की लेकिन उपकरण बंद पड़े हुए थे, फायर फाइटिंग उपकरण के काम नहीं करने की वजह से आग तेजी से फैलने लगी जिसके बाद घटना की सूचना फायर विभाग को दी गई।

दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग को किया काबू 

आग की सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ियों के पहुंचने से आग को 30 मिनट के अंदर काबू में कर लिया गया है उन्होंने बताया कि पिछले दिनों फायर फाइटिंग सिस्टम ईएसआई हॉस्पिटल में काम नहीं कर रहे थे जिसके लिए दमकल विभाग ने दो बार हॉस्पिटल को नोटिस भी जारी किया गया था लेकिन उसके बाद भी अस्पताल ने उपकरणों को दुरुस्त नहीं कराया। सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है लेकिन फिर भी जांच की जा रही है कि आखिर किस वजह से ईएसआई हॉस्पिटल में आग लगी है। ओपीडी बिल्डिंग में शनिवार होने की वजह से लोग मौजूद नहीं थे,अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं  ओपीडी बिल्डिंग में लगे कंप्यूटर और अस्पताल के दस्तावेज जल गए हैं.

(Reported By Akram Khan, Edited By Alok Mishra)

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss