Noida News: एलिवेटेड रोड पर सीसीटीवी से क्या दूर हुए लोग, नियम भी भूले, ये गलतियां दे रही हैं बड़े हादसों को न्योता

 एलिवेटेड रोड पर न तो चालान का डर है और न ही पुलिस की निगरानी। इसका फायदा उठाकर यहां रोजाना बिना हेलमेट और ओवर स्पीड दोपहिया वाहन चालक फर्राटा भर रहे हैं। 
 
Noida News: एलिवेटेड रोड पर सीसीटीवी से क्या दूर हुए लोग, नियम भी भूले, ये गलतियां दे रही हैं बड़े हादसों को न्योता
Noida News: एलिवेटेड रोड पर सीसीटीवी से क्या दूर हुए लोग, नियम भी भूले, ये गलतियां दे रही हैं बड़े हादसों को न्योता

Noida News: एलिवेटेड रोड पर न तो चालान का डर है और न ही पुलिस की निगरानी। इसका फायदा उठाकर यहां रोजाना बिना हेलमेट और ओवर स्पीड दोपहिया वाहन चालक फर्राटा भर रहे हैं। नतीजा, पिछले दो माह में तीन सड़क हादसों में चार लोगों की जान जा चुकी है। यहां आए दिन एलिवेटेड रोड पर चढ़ने-उतरने के बाद रॉन्ग साइड ड्राइविंग हो रही है।

एलिवेटेड रोड पर दोपहिया वाहन चालकों की गति 60 किमी प्रति घंटा निर्धारित की गई है, लेकिन चालक निर्धारित गति को दरकिनार कर वाहन दौड़ाते देखे जा सकते हैं। एलिवेटेड रोड पर कार्रवाई का डर न होने से दोपहिया वाहन तेज गति से दौड़ते हैं। यहां लगे कैमरे हटने के बाद एलिवेटेड रोड पर एक भी चालान नहीं हुआ है। एलिवेटेड रोड के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर पुलिसकर्मियों की तैनाती तो देखी जाती है, लेकिन एलिवेटेड रोड पर चढ़ने के बाद वाहन चालक सभी नियमों की धज्जियां उड़ा देते हैं।

कैमरे नहीं होने से अपराधी बच जाते हैं
एलिवेटेड रोड पर प्रवेश और निकास बिंदुओं पर कैमरे न होने से वाहन आसानी से निकल जाते हैं। इसके साथ ही यहां हादसों के बाद पुलिस वाहनों की तलाश में एलिवेटेड रोड पर उतरकर सेक्टर 71 या 18 की सड़क पर लगे कैमरे में छानबीन भी करती है। 

हाल की दुर्घटनाएँ
12 जून - को एक टक्कर से बाइक सवार दो मीडियाकर्मियों की मौत।
23 जुलाई - इस्कॉन मंदिर के सामने कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत।
1 अगस्त- एक लड़की की उसके जन्मदिन के दिन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर के कारण मौत हो गई.
सेक्टर-30 और 24 के एंट्री एग्जिट प्वाइंट पर वाहन चालक गलत साइड से उतरते हैं। यहां दोपहिया वाहन चालक भी बिना हेलमेट के नजर आते हैं। हादसों के बाद भी लोग सचेत नहीं हो रहे हैं।
एलिवेटेड रोड पर दोपहिया वाहन चलाते समय लोगों को मोबाइल फोन पर बात करते हुए भी देखा जा सकता है। उन्हें हादसों का भी डर नहीं है. बाइक सवार पूरी तरह से लापरवाह बने हुए हैं।

Tags

Share this story

More on this story

Latest News

Must Read

Don't Miss