-->

Noida News: गौतमबुद्ध नगर समेत पूरे प्रदेश में हड़ताल पर स्टांप वेंडर, कामकाज प्रभावित

यूपी में स्टांप वेंडर पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर लगातार सरकार और प्रशासन से अपील कर रहे हैं लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं होने पर बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में स्टांप वेंडर संगठन ने...
 
Noida News
Akram Khan TVN

Noida News: उत्तर प्रदेश में अपनी मांगो को लेकर स्टैंप वेंडर संगठन के आवाहन पर शुक्रवार को प्रदेश के तमाम स्टांप वेंडर हड़ताल पर हैं, जिसकी वजह से रजिस्ट्री और अन्य जरूरी कामों के लिए खरीदे जाने वाले स्टांप नहीं मिलने से कामकाज ठप रहेगा। यूपी में स्टांप वेंडर पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर लगातार सरकार और प्रशासन से अपील कर रहे हैं लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं होने पर बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में स्टांप वेंडर संगठन ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए शुक्रवार 25 अगस्त को पूरे प्रदेश में हड़ताल का ऐलान किया था वहीं गौतमबुद्धनगर के दादरी तहसील में स्टांप वेंडरों ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय के प्रभारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांग पूरी नहीं होने पर शुक्रवार को शांतिपूर्ण हड़ताल का ऐलान किया। 

स्टांप वेंडरों की क्या है मांग 

गौरतलब है कि ज्ञापन में स्टांप वेंडरों की मांग है कि प्रदेश में ई- स्टांप पेपर की फोटो कॉपी स्कैनिंग करते हुए राजस्व की चोरी हो रही है लेकिन इसके लिए एफआईआर स्टांप विक्रेता के नाम से ही होती है, इसकी रोकथाम के लिए आम जनमानस द्वारा आसानी से पहचाने जाने वाले सुरक्षा फीचर्स लगाए जाना आवश्यक है, क्योंकि स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन राजस्व हानि को रोकने में सक्षम नहीं है। इसके अलावा स्टांप वेंडर संगठन की मांग है कि सभी स्टांप वेंडर के आई कार्ड जल्दी से जल्दी जारी किए जाएं वहीं एक लाख स्टाम्प की बिक्री करने पर स्टांप वेंडर को ढाई सौ रुपए कमीशन स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन से दिलाया जाए। 

फिजिकल स्टांप पेपर एवं ई-स्टांप पेपर समानांतर निरंतर रखे जाएं क्योंकि फिजिकल स्टांप पेपर में राजस्व चोरी होने की कोई संभावना नहीं रहती। साथ ही उनकी मांग है कि ट्रेजरी के माध्यम से सॉफ्टवेयर डेवलप करते हुए स्टांप की बिक्री कराई जाए क्योंकि स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन के अधीन अब ई स्टांपिंग करना मुश्किल और असुरक्षित होता जा रहा है।

हड़ताल से होगा ये नुक्सान 

आपको बता दें कि गौतमबुद्धनगर में हाईराइज इमारतें बड़ी-बड़ी इंडस्ट्री और तीन प्राधिकरण हैं  जहां बड़ी मात्रा में स्टांप पेपर की खरीद फरोख्त होती है लेकिन आज हड़ताल होने की वजह से रजिस्ट्री या अन्य कामों के लिए उपयोग किए जाने वाले ई- स्टांप नहीं मिलने की वजह से कामकाज पर भी असर पड़ा वहीं जिले में हड़ताल रहने की वजह से राजस्व को भी नुकसान हुआ।

(Reported By Akram Khan, Edited By Alok Mishra)

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss