Noida  में एक युवक ने फ़ेसबुक पर ऑनलाइन व्यापार में मोटे मुनाफे के चक्कर में गवा दिए 1.5 करोड़ रुपये

पीड़ित का आरोप है कि अब रुपए वापस मांगने पर उसे धमकी दी जा रही है। अब कोर्ट के आदेश पर सेक्टर 63 थाने में पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
 
Facebook Fraud
Pixabay

Noida में ऑनलाइन व्यापार कराने और मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि अब रुपए वापस मांगने पर उसे धमकी दी जा रही है। अब कोर्ट के आदेश पर सेक्टर 63 थाने में पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आपको बता दें कि दिल्ली के बदरपुर निवासी अमित की बदरपुर में ही एक व्यावसायिक फर्म है। 

फेसबुक के ज़रिये किया 1.5 करोड़ रूपए का घोटाला 

अमित ने न्यायालय में याचिका दायर करते हुए बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में ऑनलाइन व्यापार करने और अधिक कमीशन प्राप्त करने की बात कही गई थी। इसके बाद उन्होंने आकांक्षा, मनोज आदि से नोएडा में संपर्क किया। इस दौरान आरोपियों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उनके द्वारा निवेश किए गए रुपए पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे। उनका कंपनी के साथ निवेश का समझौता हो गया। इसके बाद उन्होंने कई बार में उनसे लगभग 1.5 करोड़ रुपए का निवेश कराया। पीड़ित का आरोप है कि निवेश के दौरान आरोपी फर्जी क्रेडिट नोट देकर झांसे में लेते थे। 

अब वह अपने रुपए को वापस मांग रहे हैं, तो उन्हें धमकी दी जा रही है। इस मामले में उन्होंने पुलिस से भी शिकायत की थी। मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में याचिका दाखिल की। कोर्ट के आदेश पर सेक्टर 63 थाने में आकांक्षा, मनोज, धीरज समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।

(Reported By Akram Khan, Edited By Alok Mishra)

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss