शौक बड़ी चीज है! नोएडा में VIP नंबरों के लिए मारामारी, लाखों में बोली लगा रहे लोग
अक्सर लोग अपना रुतबा और रसूख कायम रखने के लिए महंगी और लग्जरी गाड़ियां खरीदते हैं। इन्हें अलग बनाने के लिए लोग वीआईपी नंबर भी खरीदते हैं, जिसके लिए परिवहन विभाग द्वारा नीलामी प्रक्रिया को अपनाया जाता है। इसी के तहत गौतमबुद्ध नगर में लोगों ने अपना स्टेटस मेंटेन करने और सोसाइटी में हाई प्रोफाइल रुतबा हासिल करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा लगाई गई वीआईपी नंबरों की बोली में लाखों रुपए खर्च कर दिए है।
वीआईपी नंबरों को लेकर लोगों में उत्साह
बता दें कि नोएडा में वीआईपी नंबरों को पाने के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला है। परिवहन विभाग ने वीआईपी नंबरों के लिए नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया है, जहां यूपी 16 एक्स सीरीज में 0005 नंबर की नीलामी की बोली सबसे अधिक 15 लाख रुपए में लगी। वहीं दूसरे नंबर 0006 के लिए 9 लाख रुपए, 0004 के लिए 10 लाख रुपए और 0001 के लिए 8 लाख रुपए की बोली लगाई गई। इसके अलावा कई नंबरों की बोली 5 लाख रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक बोली लगाई गई।
डीएक्स सीरीज में कुल 24 नंबरों की नीलामी
डीएक्स सीरीज में कुल 24 नंबरों की नीलामी की गई। इसमें से 14 नंबर अभी तक आवंटित नहीं किए गए हैं। वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने बोली लगाने के बाद आवंटित किए गए नंबरों की धनराशि का भुगतान नहीं किया है। इसमें 10 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का अभी भुगतान करना बाकी है, जबकि विभाग की वेबसाइट पर आवेदन नंबर भी नहीं दिख रहा है। ऐसी में बड़ी बोली लगाने के बाद भी नंबरों की महंगी बोली में बिकने को लेकर असमंजस की स्थिति में बनी हुई है। हालांकि अगर लोग बोली लगाने के बाद पैसे जमा नहीं करते हैं तो परिवहन विभाग इनकी दोबारा से नीलामी कराएगा।