नोएडा के इस सेक्टर में अगले चार दिनों तक बंद रहेगी पानी की सप्लाई, जानें क्यों
नोएडा के सेक्टर-64 में रहने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। इलाके में अगले चार दिनों तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी। दरअसल, यहां पानी की पाइपलाइन फटने से कुछ दिन तक पानी का संकट खड़ा हो गया है, जिसे लेकर लोग बेहद परेशान होना पड़ रहा है। फिलहाल लोग पानी आपूर्ति के लिए संबंधित विकल्प का इस्तेमाल कर रहे हैं। उधर, नोएडा प्राधिकरण के संबंधित वर्क सर्कल ने पाइपलाइन को सही करने का काम शुरू कर दिया है। फिलहाल इसके सही होने में तीन से चार दिन लग जाएंगे।
अगले चार दिन तक रहेगी किल्लत
बता दें कि नोएडा के सेक्टर-64 में गंगाजल परियोजना की पाइपलाइन फटने से शहर में पानी की समस्या खड़ी हो गई है। पानी की समस्या होने की वजह से सेक्टर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि गंगाजल पाइपलाइन को दोबारा से ठीक करने में तकरीबन 4 दिन का समय लगेगा। इसके बाद आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी। नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 80 क्यूसेक पानी आपूर्ति की 1400 एमएम पाइपलाइन फट गई है, जिसकी वजह से सोमवार, मंगलवार, बुद्धवार और बृहस्पतिवार तक निर्धारित समय से कम समय तक गंगाजल की आपूर्ति होगी।
आए दिन शिकायत करते हैं लोग
गौतमबुद्धनगर में नियम के मुताबिक, प्राधिकरण की तरफ से सुबह 6 बजे से 9 बजे तक और शाम को 6 बजे से 9 बजे तक पानी की आपूर्ति की जाती है। हालांकि कई सेक्टर में लोग आए दिन कम पानी आने या फिर धीमे प्रेशर के साथ पानी आपूर्ति की शिकायत करते हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद प्राधिकरण के संबंधित वर्क सर्कल ने पाइपलाइन को सही करने का काम शुरू कर दिया है। आने वाले चार दिन तक पानी की आपूर्ति नहीं होने की वजह से लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए यहां के निवासियों ने संबंधित विकल्प का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। लोग पानी का टैंकर मंगा कर अपनी जरूरत को पूरा करने में लगे हुए हैं।