नोएडा में शुरू होने जा रही देश की पहली पॉड टैक्सी, जानें कितना होगा किराया

यमुना विकास प्राधिकरण ने नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लेकर यमुना प्राधिकरण में बनने वाली फिल्म सिटी तक देश की पहली पॉड टैक्सी चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्राधिकरण ने जेवर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक के 14.6 किलोमीटर लंबे रूट पर पॉड टैक्सी चलाने की परियोजना भी तैयार कर ली है। इसके साथ ही यमुना विकास प्राधिकरण ने इसके लिए टेंडर मांगे है, जिसकी अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2023 है। जबकि 30 अक्टूबर 2023 को टेंडर खोले जाएंगे। यमुना प्राधिकरण ने कंपनी का चयन करने के लिए अपनी वेबसाइट पर निविदा भी अपलोड कर दी है।
परियोजना में खर्च होंगे इतने करोड़
बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक चलने वाली इस 14.6 किलोमीटर की दूरी वाली पॉड टैक्सी परियोजना को बनाने के लिए 641 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। प्राधिकरण की तरफ से खोले गए टेंडर में दिलचस्पी दिखाते हुए कई विदेशी कंपनियों ने इस परियोजना में प्री बीड मीटिंग में कुछ सवाल पूछे है, जिसका जवाब यमुना प्राधिकरण ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति ने निविदा में संशोधन को मंजूरी भी दे दी है।
10 रुपए प्रति किलोमीटर होगा किराया
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि पॉड टैक्सी का किराया 10 रुपए प्रति किलोमीटर होगा। इसके अलावा जीएसटी का भुगतान अलग से करना होगा लेकिन प्राधिकरण जीएसटी में छूट देने के लिए शासन को पत्र भेजेगा। शासन की ओर से पॉड टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी का अधिकार भी यमुना प्राधिकरण को दिया गया है। इसके साथ ही यह तय हुआ है कि प्रतिवर्ष 5% तक की वृद्धि किराए में की जा सकती है। निविदा में शामिल होने वाली कंपनी को कम से कम 5 साल का टेक्निकल अनुभव जरूरी है। साथ ही कंपनी को यातायात का सर्वे करने का सुझाव दिया गया है।
परियोजना के लिए 35 साल का लाइसेंस
वहीं दूसरी ओर परियोजना के लिए जरूरी परमिट दिलाने में भी विकास प्राधिकरण कंपनी की मदद करेगा। इसके अलावा परियोजना के मार्ग में आने वाले ढांचे को हटाने की जिम्मेदारी भी यमुना विकास प्राधिकरण की ही होगी। पर्यावरण संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की जिम्मेदारी विकासकर्ता की अपने स्तर से ही होगी। विकासकर्ता कंपनी को परियोजना के लिए 35 साल का लाइसेंस दिया जाएगा।