Noida: सीमा हैदर ने रक्षाबंधन पर मोदी-योगी समेत इन नेताओं को भेजी राखी

Seema Haider: सीमा हैदर ने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह व अन्य नेताओं को रक्षाबंधन से पहले राखियां भेजी हैं। इस दौरान सीमा ने जय श्री राम, जय हिंद के नारे भी लगाए।
 
seema haider

अपने प्यार के लिए पाकिस्तान की सरहद को पार करते हुए भारत के नोएडा आने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर पिछले कई दिनों से खबरों में बनी हुई हैं। जहां बीते दिनों सीमा ने हरियाली तीज पर अपने पति सचिन मीणा की लंबी उम्र के लिए पूजा-अर्चना की। वहीं अब सीमा हैदर ने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत समेत अन्य को राखियां भेजी हैं। जाहिर है कि रक्षाबंधन भाई-बहन का त्योहार है, जिसे 30 अगस्त को मनाया जाएगा। 

सीमा ने लगान जय श्रीराम के नारे

सीमा हैदर ने मंगलवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसमें उन्होंने कहा, मैंने पहले ही ये (राखियां) भेज दी हैं, ताकि वे समय पर मेरे प्रिय भाइयों तक पहुंच जाएं, जिनके कंधों पर इस देश की जिम्मेदारी है। वीडियो में सीमा हैदर ने जय श्री राम, जय हिंद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। 

बच्चों के साथ मिलकर पैक की रखी 

इसके अलावा सीमा हैदर अपने बच्चों के साथ राखी पैक करती भी दिखाई दे रही हैं। जबकि वीडियो में 'भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना' गाना बज रहा है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा के रहने वाले अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने के लिए सीमा हैदर ने पाकिस्तान की सरहद को पार ​कर दिया। वह नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थीं। वह मई में अपने चार बच्चों के साथ भारत आईं और यहां गुपचुप तरीके से रबूपुरा इलाके में किराए के मकान में रह रही थीं। 

पबजी के जरिए संपर्क में सीमा-सचिन

गौरतलब है कि सचिन मीणा और सीमा हैदर ने 2019-20 में ऑनलाइन गेम पबजी के जरिए संपर्क में आने का दावा किया था। जिसके बाद जुलाई महीने में दोनों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन एक स्थानीय अदालत ने सात जुलाई को उन्हें जमानत दे दी थी। दोनों तब से ग्रेटर नोएडा में एक साथ रह रहे हैं, हालांकि स्थानीय पुलिस और उत्तर प्रदेश आतंकवाद रोधी दस्ता मामले की जांच कर रहा है।

Tags

Share this story

More on this story

Latest News

Must Read

Don't Miss