सोनिया अख्तर को मिलेगा इंसाफ? शेख हसीना ने भारत सरकार को भेजा शिकायत पत्र

भारत सरकार डिप्लोमेटिक नीति के तहत सौरभ कांत तिवारी के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।
 
sania akhtar
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना इलाके में रहने वाले सौरभकांत तिवारी ने बांग्लादेश में वर्ष 2021 में वहां की रहने वाली महिला सोनिया अख्तर से धर्म परिवर्तन कर शादी कर ली थी। 

अपने पति को पाने और डेढ़ वर्ष के बच्चे को इंसाफ दिलाने के लिए भारत आई बांग्लादेशी महिला सोनिया अख्तर के मामले को लेकर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी को सोनिया अख्तर का शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई के लिए अपील की है, जिसके बाद अब सोनिया अख्तर को जल्द इंसाफ मिलने की उम्मीद जग गई है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना इलाके में रहने वाले सौरभकांत तिवारी ने बांग्लादेश में वर्ष 2021 में वहां की रहने वाली महिला सोनिया अख्तर से धर्म परिवर्तन कर शादी कर ली थी। 

शादी करने के बाद सोनिया अख्तर को एक बेटा हुआ था। बच्चा होने पर सौरभकांत तिवारी बहाना बनाकर भारत लौट आया और उसके बाद कभी बांग्लादेश नहीं गया। अपने पति को पाने और अपने डेढ़ वर्ष के बच्चे को इंसाफ दिलाने के लिए सोनिया अख्तर हाल ही में 1 महीने पहले भारत आई थी, जिसके बाद उसने ग्रेटर नोएडा पहुंचकर पुलिस और महिला आयोग से पति को वापस पाने और अपने बच्चों को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई थी लेकिन महीने भर की कार्रवाई के बाद भी सोनिया अख्तर को पुलिस और महिला आयोग से इंसाफ नहीं मिल पाया।

इंसाफ नहीं मिलने पर उसने मशहूर अधिवक्ता एपी सिंह से मुलाकात की और खुद को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील एपी सिंह सोनिया अख्तर से पहले भारत पहुंची पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का मुकदमा भी लड़ रहे हैं। वकील एपी सिंह ने सोनिया अख्तर से मिलने के बाद उसे इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया था और कहा था कि सोनिया अख्तर के पास उसकी शादी से संबंधित तमाम दस्तावेज मौजूद हैं लेकिन सौरभकांत तिवारी ने खुद को हनी ट्रैप में फसाने और जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने का आरोप सोनिया अख्तर और उसके परिवार वालों पर लगाया था।

सौरभकांत तिवारी सोनिया अख्तर को अब अपने साथ रखना नहीं चाहता है। भारत पहुंचने पर सोनिया अख्तर को पता चला कि सौरभ कांत तिवारी पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक 20 वर्ष का बेटा भी है। दर-दर भटकने के बाद जब सोनिया अख्तर को इंसाफ नहीं मिला तो उसने वरिष्ठ वकील एपी सिंह के माध्यम से बांग्लादेश हाई कमीशन को अपनी शिकायत भेजी। 

बांग्लादेश हाई कमीशन ने वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना को इसके बारे में अवगत कराया, जिसके बाद जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक में भारत पहुंची बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोनिया अख्तर के मामले को भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज कर कार्रवाई की अपील की है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के हस्तक्षेप के बाद अब सोनिया अख्तर को जल्द इंसाफ मिलने का रास्ता साफ हो गया है | भारत सरकार डिप्लोमेटिक नीति के तहत भारत में रह रहे भारतीय नागरिक सौरभ कांत तिवारी के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।

यह भी पढ़ें: Greater Noida - “लप्पू सा सचिन” कहने वाली मिथिलेश भाटी फिर सुर्ख़ियों में

Tags

Share this story

More on this story

Latest News

Must Read

Don't Miss