नोएडा के बांसुरी वाला ब्रांड पर राज्य कर विभाग की छापेमारी, 17.50 लाख जुर्माना वसूला

नोएडा समेत प्रदेश के कई जिलों में बांसुरी वाला ब्रांड के नाम से मिठाई और रेस्टोरेंट चलाने वाली कंपनी वीएन सिग्नेचर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड पर राज्य कर विभाग ने छापेमारी की है। राज्य कर विभाग की विशेष टीम ने नोएडा स्थित संस्थान पर छापा मारते हुए बड़े पैमाने पर अनियमितता पकड़ी है। जांच टीम ने लगातार 2 दिन तक दस्तावेज खंगालने के बाद पाया है कि बांसुरी वाला की तरफ से अघोषित व्यापार स्थल पर मिठाई का उत्पादन हो रहा था। जीएसटी चोरी के मामले की पुष्टि होने पर विभाग ने 17 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना भी बांसुरी वाला ब्रांड से वसूला है।
जांच के दौरान पाई गईं कई गड़बड़ियां
जानकारी के मुताबिक, नोएडा में राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा के अपर आयुक्त ग्रेड टू राजाराम गुप्ता के निर्देश में संभाग बी की टीम ने बुधवार को नोएडा स्थित कंपनी के कार्यालय पर दबिश दी थी। शाखा के संयुक्त आयुक्त विवेक आर्य और योगेश कुमार विजय के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई। जांच के दौरान पता चला है कि कंपनी द्वारा मई 2023 से मासिक रिटर्न फाइल नहीं किया जा रहे था और ना ही टैक्स जमा किया जा रहा था, जबकि कंपनी लगातार खरीद फरोख्त कर रही थी। राज्य कर की टीम को बांसुरी वाला ब्रांड की तरफ से जीएसटी जमा करने में अनियमितता बरतने की पुष्टि होने पर टीम ने बारीकी से जांच शुरू की तो कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
देर शाम तक जारी रहा पूछताछा का सिलसिला
बताया जा रहा है कि कंपनी की ओर से जीएसटी पोर्टल पर मुख्य व्यापार स्थल के अतिरिक्त चार अन्य ब्रांच घोषित की गई हैं लेकिन मिठाइयां बनाने का काम सेक्टर 155 स्थिति अघोषित स्थल से किया जा रहा था। गुरुवार शाम तक कंपनी के अधिकारियों ने पूछताछ का सिलसिला जारी रखा। कर चोरी से जुड़े दस्तावेज मिलने पर विभाग की तरफ से बांसुरी वाला ब्रांड पर जुर्माने और ब्याज के तौर पर 17 लाख 50 हजार रुपए अर्थदंड लगाया गया था, जिसको बांसुरी वाला की तरफ से जमा कर दिया गया है।