कैसे सफल होगा 'नोएडा आपके द्वारा' अभियान, जब नशे में धुत हैं तहसीलदार, देखें वीडियो

नोएडा में लोगों की सुविधा के लिए प्राधिकरण ने 'नोएडा आपके द्वारा' अभियान चलाया है, जिसके मुताबिक प्राधिकरण के अधिकारी गांव-गांव और सेक्टर में पहुंचकर किसानों और यहां के रेजिडेंट्स की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण कर रहे हैं। बता दें कि नए सीईओ डॉ. लोकेश एम के आने के बाद प्राधिकरण में लोगों को बेवजह छोटे-छोटे कामों और अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़े इसके लिए 'नोएडा आपके द्वारा' अभियान को चलाया गया है लेकिन इस अभियान को उसे समय बड़ा झटका लगा, जब नोएडा प्राधिकरण का एक तहसीलदार भीम सिंह शराब के नशे में धुत होकर जांच करने के लिए मौके पहुंच गया। तहसीलदार को शराब के नशे में देखकर लोगों ने आपत्ति जताई तो तहसीलदार ने वहां मौजूद लोगों से अभद्रता करने पर उतारू हो गया। जिसका एक वीडियो सामने आया है।
नशे में की लोगों से बहस
बता दें कि गांव होशियारपुर में गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण द्वारा चलाए गए 'नोएडा आपके द्वारा' अभियान के तहत कुछ ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर शीर्ष अधिकारियों के आने का इंतजार कर रहे थे, तभी कुछ कर्मचारियों के साथ तहसीलदार भीम सिंह शराब के नशे में धुत होकर मौके पर पहुंच गया। लोगों ने जब तहसीलदार को शराब के नशे में लड़खड़ाता देखा तो उन्होंने आपत्ति जताई। जिसपर तहसीलदार लोगों से बहस करने लगा। शराब के नशे में धुत तहसीलदार भीम सिंह की वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं हंगामा होते देख प्राधिकरण के अन्य कर्मचारियों ने 'नोएडा आपके द्वारा' अभियान को टाल दिया और वहां से चले गए।
दो घूंट लेकर प्राधिकरण का तहसीलदार "नोएडा आपके द्वारा" अभियान को सफल बनाने के लिए निकल पड़ा, देखें वीडियो#noidaauthority #tahsildar #succesfull #Campaign #video pic.twitter.com/xFgEScvtVb
— The Vocal News Hindi (@tvn_hindi) September 15, 2023
सीईओ ने किया सस्पेंड
उधर, विभाग की साख को भी सड़कों पर तार-तार कर रहे तहसीलदार भीम सिंह का वीडियो शाम होते-होतेइतना वायरल हुआ कि नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम तक मामले की जानकारी पहुंची। उन्होंने तुरंत घटना का संज्ञान लेते हुए बिना देरी किए आरोपी तहसीलदार भीम सिंह को सस्पेंड कर दिया। साथ ही विभागीय जांच भी शुरू कर दी। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।