मोटोजीपी रेस और इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर तैयारियां पूरी, जानिए क्या है नया प्लान
गौतमबुद्ध नगर में सितंबर का महीना बेहद खास होने वाला है। रोमांच के लिए यहां पर मोटोजीपी रेस दनकौर के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट ट्रैक पर होने वाली है। इस रेस का आयोजन 23 सितंबर से लेकर 25 सितंबर 2023 तक होगा। जिसमें लाखों की संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं 21 सितंबर 2023 से लेकर 25 सितंबर 2023 तक ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना इलाके के इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में यूपी सरकार की तरफ से आयोजित किया जा रहा पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें गौतमबुद्धनगर के साथ-साथ प्रदेश के अब तक के विकास को बयां किया जाएगा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी उद्घाटन
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 21 सितंबर 2023 को इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगी। ट्रेड शो के दौरान सैकड़ों वीवीआईपी लोगों का जमावड़ा ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट सेंटर में लगने वाला है। इस ट्रेड शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में दिल्ली-एनसीआर और प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से लोगों के पहुंचने की उम्मीद है, जिसकी वजह से ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
भारी वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री
गौतमबुद्धनगर के एसीपी ट्रैफिक सौरव श्रीवास्तव ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-14ए में बुधवार को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी और रोडवेज के अधिकारीयों के साथ बैठकर निर्णय लिया गया है कि 21 से 25 सितंबर के बीच नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे पर सभी तरह के व्यावसायिक वाहनों को रोका जाएगा। सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े व्यावसायिक वाहनों को ही जाने की अनुमति मिलेगी। इस दौरान दिल्ली से डीएनडी, कालिंदी कुंज से भी नोएडा में भारी वाहनों को एंट्री नहीं मिलेगी। एम्बुलेंस को दिल्ली तक जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनेगा। वैकल्पिक रास्तों का भी चयन किया गया है। ट्रैफिक पुलिस एंबुलेंस स्पेशल हेल्पलाइन नंबर जारी भी करेगी। आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही सिर्फ इन हाईवे पर जाने की इस दौरान अनुमति मिलेगी।