-->

ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े महिला से टप्पेबाजी, तंत्र-मंत्र करने का झांसा दिया और फिर...

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में आरोपियों ने महिला को झाड़-फूंक कर उसका घर बनवाने का झांसा दिया और फिर उसे अपनी बातों में उलझाकर उसके सोने के कुंडल और मोबाइल ठग लिए। पीड़िता ने अपने साथ हुई ठगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।
 
Greater Noida

ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना इलाके की जेपी अमन सोसायटी के पास एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है, जहां आरोपियों ने महिला को झाड़-फूंक कर उसका घर बनवाने का झांसा देकर उससे सोने के कुंडल और मोबाइल ठग लिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित महिला ने अपने साथ हुई ठगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

आरोपियों के झांसे में आ गई महिला

बता दें कि ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना इलाके की जेपी अमन सोसायटी में काम करने जा रही एक घरेलू सहायिका लक्ष्मी चौहान को मोटरसाइकिल पर दो युवकों ने ओवरटेक कर रोक लिया और उससे कहा कि कुछ तंत्र-मंत्र करवाने की वजह से उसका घर नहीं बन पा रहा है लेकिन अब बन जाएगा। ठगों ने महिला को झांसे में लेने के लिए एक कागज में फूंक मारकर आग लगा दी। इसके बाद आरोपियों ने महिला से कहा कि अपने कुंडल और मोबाइल एक कागज में रखकर दे दो। महिला ने अपना टिफिन, मोबाइल और कानों के कुंडल आरोपियों को दे दिए। आरोपियों ने महिला को एक कागज में मिट्टी देकर कहा कि इसको पांच खंबे आगे जाकर फेंक देना और पीछे मुड़कर मत देखना। इस​के बाद आरोपी मौका पाकर वहां से फरार हो गए। 

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना के बाद पीड़ित लक्ष्मी चौहान ने थाना बीटा 2 जाकर शिकायत दर्ज कराई है। प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि जहां पर इस घटना को अंजाम दिया गया, वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं है फिर भी आसपास के सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss