Adhikmass amavasya: आज अमावस्या के दिन क्या करने से होगी पुण्य की प्राप्ति? 

अधिक मास के महीने में आज 16 अगस्त को अमावस्या मनाई जाएगी. जिसे अधिक मास अमावस्या के नाम से जाना जाता है.
 
Adhikmass amavasya
Image Credit:- wikimedia commons

Adhikmass amavasya: हिंदू धर्म में अमावस्या का दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. अमावस्या वाले दिन विशेष तौर पर दान पुण्य और स्नानादि की परंपरा है. इन दिनों अधिक मास के महीने में आज 16 अगस्त को अमावस्या मनाई जाएगी. जिसे अधिक मास अमावस्या के नाम से जाना जाता है.

अधिक मास की तरह यह अमावस्या भी 3 साल में एक बार आती है, जिस वजह से इस अमावस्या को अन्य अमावस्या की तुलना में बेहद महत्व माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन उपरोक्त कार्य करने से आपको जीवन में अवश्य ही लाभ होता है. तो चलिए जानते हैं... 

अधिकमास की अमावस्या के उपाय

  •  इस दिन आप अपने घर के ईशान कोण में घी का दीया अवश्य जलाएं. कोशिश करें कि यह दीया सुबह से लेकर शाम तक जलता रहे. इस दीपक में आप लौंग और केसर भी मिला सकते हैं. इससे आपको देवी-देवताओं की कृपा मिलती है.
  •  इसके अलावा अमावस्या वाले दिन घर की दक्षिण दिशा में सूर्यास्त के बाद सरसों के तेल का दीया भी अवश्य जलाना चाहिए, ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
  •  अमावस्या वाले दिन यदि आप गौ माता को गुड़ और रोटी खिलाते हैं, तो आपको अवश्य ही अपने पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. आप चाहे तो गाय को हरा चारा भी खिला सकते हैं, अमावस्या वाले दिन यह उपाय करने पर भी आपको अवश्य फायदा होता है.
  • अधिकमास की अमावस्या वाले दिन यदि आप पूर्वजों की पसंदीदा चीजों का दान करते हैं, तब वह आपसे बेहद प्रसन्न होते हैं और आप पर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं.
  •  अमावस्या वाले दिन पीपल के पेड़ की विधि-विधान से पूजा अर्चना करने पर भी आपको पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
  •  अमावस्या वाले दिन यदि आप गायत्री मंत्र का जाप करते हैं, तो इस दौरान आप तुलसी की माला को 108 बार तक मंत्र बोलते हुए जपें, ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
  •  इस दिन यदि आप अपने घर में नमक डालकर पोछा लगाते हैं, तो अमावस्या वाले दिन ऐसा करने से आपको जीवन में सफलता और तरक्की प्राप्त होती है.

ये भी पढ़ें:- इस अमावस्या अपनी राशि के अनुसार लगाएं पौधा, जो बदल देगा आप किस्मत

Tags

Share this story