Bamboo plant benefits: बेहद लाभकारी है बैम्बू प्लांट, जहां रखो वहां कराता है फायदा, जानें कैसे?
Bamboo plant benefits: वास्तुशास्त्र में कई सारे पेड़-पौधों को लाभदायक बताया गया है. वास्तु (Vastu) के अनुसार, यदि आप अपने घर या कार्यालय में वास्तु अनुसार पेड़-पौधे लगाते हैं, तो अवश्य ही आपको इसका शुभ फल प्राप्त होता है.
ऐसे में आज बांस दिवस (World bamboo day) के अवसर पर हम आपको बैम्बू प्लांट से जुड़ी जरूरी बातों के बारे में बताने वाले हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, बैम्बू प्लांट जिस भी घर में मौजूद होता है, उसे घर में सदैव सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
आजकल लोग अपने कार्यक्षेत्र वाली जगह पर बैम्बू प्लांट (Bamboo plant) लगाते हैं. ऐसे में आज हम आपको बैम्बू प्लांट से जुड़े कुछ एक जरूरी वास्तु उपाय और इससे होने वाले आश्चर्यजनक फायदे के बारे में बताने वाले हैं, आईए जानते हैं...
ये भी पढ़ें:- इस पौधे को लगाने से दूर होते हैं आर्थिक संकट, घर आती हैं देवी लक्ष्मी
बैम्बू प्लांट के फायदे
- वास्तु और फेंगशुई दोनों में ही बांस के पौधे को काफी अच्छा माना गया है. जिस भी घर में बैम्बू प्लांट होता है वहां सौभाग्य दस्तक देता है.
- हिंदू धर्म में बांस के पौधे का संबंध श्री कृष्ण (shri krishna) से है, श्री कृष्ण की बांसुरी भी बांस से बनी है. ऐसी मान्यता है यदि आप बांस का पौधा घर में रखते हैं, तो इससे आपके घर में देवी लक्ष्मी (devi laxmi) का वास होता है.
- बांस के पौधे को घर की पूर्व दिशा में रखने से परिवार में शांति बनी रहती है. कई लोग घर के प्रवेश द्वार पर बैम्बू प्लांट रखते हैं, जिस कारण देवी लक्ष्मी आकर्षित होते हैं.
- जो लोग बांस का पौधा अपने घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाते हैं, उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और उन्हें भाग्य का साथ मिलता है. घर के मध्य में बैम्बू प्लांट रखने पर आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती हैं.
- घर के अलावा आप अपने ऑफिस की डेस्क पर भी बैम्बू प्लांट (Bamboo plant) रख सकते हैं. इस पौधे को अधिक रखरखाव और धूप की जरूरत नहीं होती. इसे अपने घर या ऑफिस दोनों जगह रखने पर आपको तरक्की और सफलता प्राप्त होती है.
- बांस का पौधा (bans ka paudha) शयन कक्ष में रखने पर आपको मानसिक शांति प्राप्त होती है.
- रसोई घर में बांस का पौधा रखने पर आपको स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है.
- लिविंग रूम में बांस का पौधा पर आपके पारिवारिक संबंधों में मजबूती बनी रहती है.
ये भी पढ़ें:- घर के आंगन में लगाएं ये 5 पौधे, कम पानी और देखरेख में भी चमकाएंगे आपका भाग्य
