-->

Chanakya Niti: ऐसे लोगों से भगवान भी रहते हैं नाराज, कभी नहीं देते उनका साथ

चाणक्य की मानें तो ऐसे व्यक्ति जिनके भीतर उपरोक्त गुण होते हैं, वह अपने जीवन में कभी भी सफलता नहीं पाते और ईश्वर की नजरों में वह सदैव बुरे ही बने रहते हैं.
 
Chanakya niti
Image credit:- thevocalnews

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के विषय में तो आप अवश्य जानते होंगे. इनके द्वारा लिखे गए नीतिशास्त्र को व्यक्ति के जीवन में बदलाव की उम्मीद के तौर पर देखा जाता है. आचार्य चाणक्य ने एक व्यक्ति को जीवन जीने से जुड़ी अनेक बातों के विषय में बताया है, ताकि कोई व्यक्ति अपने जीवन में कोई भी काम करने से पहले उपरोक्त बातों का ध्यान रखें. ऐसा करने से उसे अवश्य ही अपने हर कार्य में सफलता मिलेगी.

चाणक्य (Chanakya Niti) द्वारा बताई गई बातों का अनुसरण करके व्यक्ति अपने जीवन में सफलता के रास्ते पर आसानी से पहुंच सकता है. इसके अलावा, चाणक्य की मानें तो ऐसे व्यक्ति जिनके भीतर उपरोक्त गुण होते हैं, वह अपने जीवन में कभी भी सफलता नहीं पाते और ईश्वर की नजरों में वह सदैव बुरे ही बने रहते हैं. तो चलिए जानते हैं....

कौन-से होते हैं वह लोग? जिनसे सदा रहते हैं ईश्वर नाराज (Chanakya Niti) 

  •  जो लोग कर्म करने पर विश्वास नहीं रखते और सत्ता प्राप्त करना चाहते हैं, ऐसे लोगों से ईश्वर सदा नाराज रहते हैं और उन पर कभी भी अपनी कृपा दृष्टि नहीं बनाए रखते.
  •  भगवान (Chanakya Niti) ऐसे लोगों से भी बहुत नाराज रहते हैं, जो लोग अपने व्यवहार से दूसरों को दुख पहुंचाते हैं.  ऐसे लोग अपने व्यवहार के बिना धर्म का भी अच्छे से प्रचार-प्रसार नहीं कर पाते. जिससे ऐसे लोगों का जीवन व्यर्थ जाता है, जिस वजह से ईश्वर कभी इन पर अपनी कृपा नहीं बरसाते.
  •  जो व्यक्ति अपने दैनिक आकर्षण से हमेशा तृप्त रहता है और हमेशा अपने शरीर व सौंदर्य की चिंता करता है, ऐसा व्यक्ति भी ईश्वर को नाराज कर देता है और उसे कभी भी परम सिद्धि प्राप्त नहीं होती.
  •  जिन व्यक्तियों के भीतर सांसारिक चीजों को लेकर अत्यधिक मोह माया होती है, ऐसे लोगों से भी भगवान (Chanakya Niti) कभी खुश नहीं होते. ऐसा व्यक्ति जीवन में कभी भी परम सुख की प्राप्ति नहीं कर पाता.
  •  जो व्यक्ति अपनी इंद्रियों को वश में नहीं कर सकते, उनको भी कभी ईश्वर की कृपा प्राप्त नहीं होती.

ये भी पढ़ें:- अगर चाणक्य की इन बातों पर नहीं दिया ध्यान तो दुनिया कह सकती है आपको कायर

Tags

Share this story

More on this story