Chanakya Niti: जिनके पास होती है ये चीजें, उन्हें धरती पर ही मिल जाता है स्वर्ग
आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में उन व्यक्तियों का भी जिक्र किया है.
Updated: Aug 23, 2023, 15:32 IST

Image Credit:- thevocalnewshindi
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अर्थशास्त्र और नीतिशास्त्र का सबसे बड़ा जानकार कहा गया है. आचार्य चाणक्य ने व्यक्ति को जीवन किस तरह से व्यतीत करना चाहिए? इस बारे में बेहद ही सटीकता और स्पष्टता से समझाया है. आचार्य चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहता है, उसे अवश्य ही चाणक्य द्वारा बताई गई बातों का सही तरह से अनुसरण करना चाहिए.
आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में उन व्यक्तियों का भी जिक्र किया है. जिनके पास वह चीजें मौजूद होती हैं, जिनसे व्यक्ति का जीवन पूर्ण हो जाता है और जिस वजह से ऐसा व्यक्ति धरती पर ही स्वर्ग जैसा सुख भोगता है, तो चलिए जानते हैं...
चाणक्य के अनुसार किन चीजों के होने पर व्यक्ति का जीवन हो जाता है खूबसूरत?
- आचार्य चाणक्य के अनुसार जिस व्यक्ति के मित्रों की संख्या उसके शत्रुओं से ज्यादा होती है, ऐसा व्यक्ति अपने जीवन में कभी भी परेशान नहीं होता और वह जीवन भर सुख का अनुभव करता है.
- आचार्य चाणक्य का कहना है कि जिन माता-पिता के पास संस्कारवान औलाद होती हैं, ऐसे मां-बाप भी धरती पर स्वर्ग जैसा आनंद प्राप्त करते हैं.
- जो व्यक्ति अपने जीवन में इच्छाएं कम और संतोष ज्यादा रखता है, ऐसे व्यक्ति अपने जीवन में हमेशा संतुष्ट रहता है और उसे जीवन में कभी भी दूसरों की तरक्की से जलन नहीं होती. जिस वजह से अपना जीवन अच्छे से व्यतीत करता है.
- जिस व्यक्ति के पास योग्य और ईमानदार पत्नी होती है, ऐसे लोग भी अपने जीवन में हमेशा तरक्की प्राप्त करते हैं और चाणक्य के अनुसार, विपरीत हालातों में साथ देने वाली और मार्गदर्शन करने वाली पत्नी मिलने पर व्यक्ति का जीवन स्वर्ग से भी सुंदर हो जाता है.
- जिस व्यक्ति के मन में लालच नहीं होता और वह हमेशा केवल अपना भला ही नहीं देखता, ऐसा व्यक्ति भी जीवन में हमेशा खुश रहता है और उसे ईश्वर की कृपा प्राप्त होती हैं, जिस वजह से वह धरती पर ही स्वर्ग जैसा अनुभव करता है.
ये भी पढ़ें:- इन 3 बातों का ध्यान रखकर ही पा सकते हैं जीवन का लक्ष्य, वरना नहीं मिलती है सफलता