-->

Chanakya Niti: रुपया-पैसा आ जाने पर अक्सर लोग करते हैं ऐसी गलतियां, जो पड़ती है बेहद भारी

चाणक्य कहते हैं कि जब व्यक्ति के पास रुपया पैसा आने लगता है, तब वह अक्सर ऐसी गलतियां करता है जिस वजह से रुपया पैसा जल्द ही समाप्त होने लगता है.
 
Chanakya Niti
Image Credit:- thevocalnews

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपने नीतिशास्त्र के माध्यम से लोगों को कई सारी अच्छी  बातें बताई हैं. चाणक्य द्वारा बताई गई बातों का अनुसरण करने पर व्यक्ति को अवश्य ही अपने जीवन में सफलता और सुख शांति प्राप्त होती है. यही कारण है कि आज भी सालों पहले चाणक्य द्वारा कही गई बातें लोग मानते हैं और उन बातों का अनुसरण भी करते हैं.

आचार्य चाणक्य ने धन के विषय में भी कुछ एक ऐसी बातें बताई हैं, जिन्हें आम आदमी को जानना बेहद आवश्यक है. चाणक्य कहते हैं कि जब व्यक्ति के पास रुपया पैसा आने लगता है, तब वह अक्सर ऐसी गलतियां करता है जिस वजह से रुपया पैसा जल्द ही समाप्त होने लगता है.

ऐसे में चाणक्य द्वारा जीवन में धन का आगमन होने पर किन गलतियों को करने से बचें. इस बारे में चाणक्य के नीतिशास्त्र द्वारा जानेंगे,तो  चलिए जानते हैं... 

आचार्य चाणक्य द्वारा धन के आने पर क्या ना करें? 

  1.  जब आपके पास रुपया पैसा आने लगे, तब आपको उसे हमेशा अच्छे और नेक कार्यों में लगाना चाहिए. अन्यथा देवी लक्ष्मी आपसे नाराज होकर फिर दोबारा कभी आपके पास नहीं आती.
  2.  जब भी व्यक्ति के पास धन आने लगता है तब उसके भीतर घमंड उत्पन्न हो जाता है. ऐसे में कभी भी धन का लोग नहीं करना चाहिए, अन्यथा यह आपके रिश्तो में दरार का कारण बन सकता है.
  3.  व्यक्ति को कभी भी धन की वजह से अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं करना चाहिए, धन तो आता जाता रहता है लेकिन एक बार आत्मसम्मान चला गया तो व्यक्ति की कहीं कदर नहीं होती.
  4.  जब भी आपको धन से संतुष्ट हो तब अपना धन धर्म से जुड़े कार्यों में लगाएं और जरूरतमंदों की मदद करें, ऐसा करने से ईश्वर भी आपसे प्रसन्न होते हैं और आपकी आर्थिक स्थिति हमेशा के लिए मजबूत बनी रहती है.
  5.  कभी भी अपने धन का प्रयोग करके दूसरे व्यक्तियों को ना सताएं, अन्यथा आपका धन शीघ्र ही समाप्त हो जाता है और आपको इस वजह से कई सारी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं.

ये भी पढ़ें:- चाणक्य के बताए इन रास्तों पर चलकर आपको मिलेगी कामयाबी, सफलता चूमेगी आपके कदम

Tags

Share this story

More on this story