Chaturmas 2023: खत्म हो गया मलमास का महीना, जानें कब से शुरू होंगे शुभ काम? 

अब जब मलमास का महीना खत्म हो चुका है तो अब जान लेते हैं कि शुभ कार्यों की शुरुआत किस महीने से होगी? 
 
Chaturmas 2023
Image Credit:- rawpixel

Chaturmas 2023: हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, इस साल 12 नहीं बल्कि 13 महीने पड़ेंगे. साल 2023 में 13वां महीना मलमास के नाम से जाना गया. जिस वजह से सावन का महीना इस बार 2 महीने तक मनाया जा रहा है. बीती 16 अगस्त को मलमास यानि अधिकमास का महीना समाप्त हो चुका है.

यह महीना विशेष तौर पर भगवान विष्णु का महीना कहा गया है, जिस कारण इसे पुरुषोत्तम मास भी कहा गया. अधिक मास का महीना हर साल नहीं आता, बल्कि 3 सालों में एक बार मलमास का महीना पड़ता है. अब आने वाले साल 2026 में मलमास का महीना मनाया जाएगा.

ऐसे में मलमास का महीना खत्म होने के बाद अब हिंदू धर्म में शुभ कार्य होना आरंभ हो जाएंगे, क्योंकि मलमास की वजह से किसी भी प्रकार का शुभ कार्य जैसे शादी, विवाह, मुंडन, संस्कार, गृह प्रवेश आदि कार्य नहीं किए गए. अब जब मलमास का महीना खत्म हो चुका है तो अब जान लेते हैं कि शुभ कार्यों की शुरुआत किस महीने से होगी? 

मलमास के बाद किस महीने से शुरू हो जाएंगे शुभ कार्य? 

जैसा कि हमने आपको बताया कि मलमास का महीना अब समाप्त हो चुका है और सावन को समाप्त होने में भी थोड़े ही दिन शेष बचे हैं. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो भगवान विष्णु जोकि अभी योगनिद्रा में हैं, जिस वजह से मलमास के अलावा चतुर्मास भी लगा हुआ है.

ऐसे में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत नवंबर के महीने से पहले नहीं होगी. नवंबर में पड़ने वाली देवउठनी एकादशी के बाद से हिंदू धर्म में शुभ कार्य होना आरंभ हो जाएंगे. इससे पहले चतुर्मास का महीना ही प्रभावी रहेगा, हालांकि कई सारे ज्योतिषाचार्यों का ऐसा मानना है कि मलमास के खत्म होने के बाद आप शादी विवाह की बात पक्की कर सकते हैं, गहने और जमीन आदि खरीद सकते हैं.

इसके अलावा मुंडन भी करा सकते हैं, लेकिन शादी-विवाह के कार्यों को चतुर्मास की समाप्ति और देवउठनी एकादशी के बाद ही करना शुभ रहेगा. चतुर्मास के दिनों में आप यदि पुण्य की प्राप्ति करना चाहते हैं, तो आपको विधि-विधान से भगवान विष्णु की उपासना करनी चाहिए, ताकि आपको श्री हरि की कृपा प्राप्त सके.

ये भी पढ़ें:- मलमास के महीने में जरूर करें ये काम, शिव संग विष्णु-लक्ष्मी होंगे प्रसन्न

Tags

Share this story