Ganesh chaturthi 2023: गणेश जी से जुड़ी ये बातें जानना है जरूरी, बप्पा देंगे आशीर्वाद

Ganesh chaturthi 2023: हर साल भादों महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी पर गणेश जी (Ganesh ji) का जन्मदिवस मनाया जाता है. जिससे गणेश चतुर्थी के नाम से जानते हैं. गणेश चतुर्थी वाले दिन विशेष तौर पर गणेश जी की विधि-विधान से उपासना की जाती है.
इस दौरान गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi) का पर्व पूरे 10 दिनों तक आयोजित किया जाता है और 11वें दिन गणेश जी का पूरे रीतिरिवाज के साथ विसर्जन कर देते हैं. ऐसे में यदि आपने भी अपने घर में बप्पा की स्थापना की है.
हमारे आज के इस लेख में हम आपको गणेश जी से जुड़ी कुछ एक रोचक बातें बताएंगे, जिनके बारे में जानकारी आप अवश्य ही गणेश चतुर्थी के दिनों में बप्पा की पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ आराधना करेंगे, आईए जानते हैं...
ये भी पढ़ें:- भूल से भी बुधवार के दिन ना खरीदें ये चीजें, वरना गणपति हो जाएंगे नाराज
गणेश भगवान से जुड़ी रोचक बातें
- भाद्रपद्र महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि इसीलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन गणेश जी का जन्म हुआ था.
- चतुर्थी तिथि वाले दिन में गणेश जी का जन्म दोपहर में हुआ था, जिस वजह से गणपति स्थापना का समय दोपहर का सबसे उचित माना गया है.
- गणेश चतुर्थी वाले दिन गणेश जी के सिद्धि विनायक अवतार की उपासना की जाती है.
- गणेश जी के 12 नामों का नियमित जाप करने से आपको जीवन में आ रही समस्त परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है.
- भगवान गणेश की पत्नी का नाम रिद्धि-सिद्धि और पुत्रों का नाम शुभ-लाभ है. उपरोक्त नाम आपने विभिन्न धार्मिक अवसरों पर अवश्य सुने होंगे.
- माता संतोषी गणेश जी की मानस पुत्री और गणेश जी की बहन का नाम अशोक सुंदरी है.
- भगवान गणेश ने कुल 64 अवतार लिए थे, जिनमें से उनके 12 अवतारों की विशेष पूजा होती है.
- पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, गणेश जी ने सतयुग में शेर, त्रेतायुग में मोर और द्वापर युग में मूषक का अवतार लिया था.
- गणेश जी की पूजा में भूल से भी तुलसी, केतकी के फूल, सफेद चंदन, सफेद जनेऊ और टूटे हुए चावलों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
- गणेश जी की पूजा विशेष तौर पर बुधवार (Budhwar) के दिन होती है. इसके अलावा अनंत चतुर्दशी, हर महीने की चतुर्थी तिथि, धनतेरस और दिवाली पर विशेष तौर से होती है
ये भी पढ़ें:- गणेश जी से पाना चाहते हैं लाभ, तो बुधवार को जरूर करें इस कथा का पाठ