Hanuman mandir: हनुमान जी के इस मंदिर से जुड़ी है बॉलीवुड के महानायक की गहरी आस्था, जानें क्या है खास?

Hanuman mandir: भगवान श्री राम के भक्त हनुमान जी (hanuman ji) के भक्त सदैव बजरंगबली के विषय में जानने के लिए आतुर रहते हैं. इतना ही नहीं, हनुमान जी की कृपा पाने के लिए उनके भक्त अनेक उपाय आदि भी करते हैं, ताकि बजरंगबली (Bajrangbali) की कृपा प्राप्त हो सके. वैसे तो बजरंगबली की उपासना मंगलवार के दिन विशेष तौर पर की जाती है.
मंगलवार (Mangalwar) के दिन हनुमान जी के भक्त उनके मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करते हैं. इस वजह से आज हम आपको हनुमान जी की एक लोकप्रिय मंदिर के बारे में बताने वाले हैं, जोकि महाकाल (Mahakal) की नगरी उज्जैन में मौजूद है.
इस मंदिर से जुड़ी फोटो और वीडियो अक्सर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करते हैं. ऐसे में इस मंदिर में ऐसा क्या खास है आगे हम जानेंगे. आइए जानते हैं...
T 3760 -"श्री गेबी साहब हनुमान दर्शन ।। प्रभु श्री के आज दि. २२-१२-२०२० "मंगलवार" के दर्शन .. " ~ Ef Sg
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 22, 2020
कुशल स्वास्थ एवम् प्रसन्न मन के लिए प्रार्थनाएँ !! pic.twitter.com/M8wPHShCjN
गेबी हनुमान मंदिर की लोकप्रियता (Gebi hanuman mandir)
उज्जैन शहर के ढाबा रोड पर हनुमान जी का अत्यंत प्रसिद्ध श्री गेबी मंदिर मौजूद है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों की सारी पीड़ाएं बजरंगबली हर लेते हैं. उज्जैन स्थित श्री गेबी हनुमान मंदिर में बजरंगबली की प्रतिमा एक बावड़ी से बाहर आई थी.
बजरंगबली की प्रतिमा जब बावड़ी से निकाली गई तब उनका शरीर पूर्णतया लाल था, जिस वजह से उन्हें गेबी कहा गया. हनुमान जी के इस प्रसिद्ध मंदिर में बजरंगबली के पैरों के नीचे अहिरावण की कुल देवी की प्रतिमा मौजूद है. इस मंदिर को लेकर ऐसा कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति यहां अपनी किसी मनोकामना पूर्ति हेतु आता है, वह कभी खाली हाथ नहीं जाता.
हनुमान जी के गेबी मंदिर में 21 दिनों तक आटे का दीपक जलाने पर उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. मंदिर में बजरंगबली की प्रतिमा का श्रृंगार लाल रंग और चमेली के तेल से किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति गेबी हनुमान मंदिर में आकर दर्शन करता है, उसको कभी बुरी नजर नहीं लगती.
इस मंदिर में अभिमंत्रित किया हुआ काला धागा भी मिलता है जोकि बच्चों के बांधा जाता है, ताकि उन्हें बुरी नजर ना लगे. श्री गेबी हनुमान मंदिर (Gebi hanuman mandir) में बजरंगबली को गुड़ और चने का भोग लगाया जाता है. ऐसे में यदि आप भी उज्जैन स्थित हनुमान जी के मंदिर में जाकर मन्नत मांगना चाहते हैं, तो अवश्य जाएं.
ये भी पढ़ें:- क्या सचमुच रोकड़िया हनुमान जी के दर्शन मात्र से, पूरी हो जाती है धन की कमी? जानें सच्चाई