-->

Hanuman roop: इस मंगलवार कीजिए मूछों वाले हनुमान जी के दर्शन, संवर जाएगा आपका जीवन

संपूर्ण भारतवर्ष में हनुमान जी के अनेक मंदिर स्थापित हैं. जिनमें से हनुमान जी का एक पवित्र मंदिर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में स्थित है.
 
Hanuman roop
Image Credit:- wikimedia commons

Hanuman roop: मंगलवार के दिन विशेष तौर पर श्री राम के भक्त हनुमान जी की उपासना की जाती है. हनुमानजी (Hanuman ji) के भक्त मंगलवार के दिन विधि-विधान से बजरंगबली की पूजा अर्चना करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस भी व्यक्ति के जीवन पर बजरंगबली का आशीर्वाद रहता है, उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर पाता.

हिंदू धर्म में हनुमान जी को कलियुग के प्रमुख देवता के तौर पर पूजे जाने की परंपरा है. ऐसे में यदि मंगलवार के दिन आप भी हनुमान जी के मंदिर जाकर उनके दर्शन करते हैं.

इसके साथ ही हर मंगलवार (Mangalwar) के दिन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करते हैं, तो आज हम आपको हनुमान जी के एक ऐसे रूप से रूबरू कराने वाले हैं.

जिन्हें देखकर आप अवश्य ही मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. हमारे आज के इस लेख में हम आपको मूछों वाले बजरंगबली (mucho vale hanuman ji) के रूप के दर्शन कराने जा रहे हैं.

मूंछों वाले हनुमान जी कहां है? 

संपूर्ण भारतवर्ष में हनुमान जी के अनेक मंदिर स्थापित हैं. जिनमें से हनुमान जी का एक पवित्र मंदिर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में स्थित है. यह मंदिर आज से करीब 200 साल पुराना है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी के इस मंदिर को सिद्ध पीठ (siddh pith) का दर्जा दिया गया है. अलीगढ़ स्थित इस मंदिर में मूंछों वाले हनुमान जी की उपासना की जाती है. जिनके दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से यहां पधारते हैं.

ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति यहां आप इच्छा बजरंगबली (Bajrangbali) के सामने जाहिर करता है, मूछों वाले हनुमान जी उसकी हर मनोकामना को पूर्ण करते हैं.

मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा एक टीले पर स्थापित की गई है, ऐसे में हनुमान जी के इस अद्भुत रूप को देखकर हर कोई उनकी भक्ति में लीन हो जाता है.

हनुमान जी का अलीगढ़ (Aligarh) स्थित यह मंदिर काफी प्राचीन है, जिसकी विशेष धार्मिक मान्यता है. संपूर्ण भारत वर्ष से लोग इस मंदिर में मूंछों वाले हनुमान जी के दर्शन करने के लिए पधारते हैं.

ये भी पढ़ें:- क्या सचमुच रोकड़िया हनुमान जी के दर्शन मात्र से, पूरी हो जाती है धन की कमी?

Tags

Share this story

More on this story