Laxmi vastu tips: दिवाली से पहले घर ले आएं लक्ष्मी जी को प्रिय ये चीज, अभी से होने लगेगी कृपा
Laxmi vastu tips: हिंदू धर्म में मौजूद समस्त देवी-देवताओं को विभिन्न धार्मिक अवसरों पर पूजने की परंपरा है. उपरोक्त सभी देवी-देवताओं के वाहन को भी हिंदू धर्म (HIndu dharm) में बेहद अहम माना गया है. जिस तरह से श्रीकृष्ण को प्रिय मोर का मोर पंख बेहद पूजनीय है, ठीक उसी प्रकार से देवी लक्ष्मी का वाहन उल्लू भी हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण माना गया है.
कई लोग उल्लू को लेकर अनेक प्रकार की अशुभ और अजीब मान्यताओं पर भी विश्वास करते हैं, लेकिन असल में उल्लू देवी लक्ष्मी की सवारी है और वास्तु शास्त्र में उल्लू को बेहद अहम बताया गया है. ऐसी मान्यता है जिस घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है, वहां उल्लू की मौजूदगी भी आवश्यक है.
देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए दिवाली (Diwali 2023) से पहले आप अवश्य ही उल्लू से जुड़े वास्तु उपायों को अपना लें, ताकि आप पर देवी लक्ष्मी (devi laxmi) की कृपा अभी से होने लगे, चलिए जानते हैं...
उल्लू से जुड़े वास्तु उपाय उनके बारे में
- वास्तु शास्त्र (Vastu shastra) के अनुसार, यदि आप उल्लू की प्रतिमा या मूर्ति को पूजा घर, स्टडी रूम या लिविंग रूम में रखना चाहते हैं, ऐसा करने से आपको अवश्य ही सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी.
- घर में उल्लू की तस्वीर लगाने से आपके परिवारिक रिश्तो में खुशहाली आती है.
- वर्कप्लेस या व्यापार करने की जगह पर आप उल्लू को प्रतिमा या तस्वीर लगाते हैं, तो आपको अवश्य ही आर्थिक बरकत प्राप्त होती है. ऑफिस में उल्लू की प्रतिमा को हमेशा अपने दाहिने तरफ रखें, ऐसा करने से आपको हर कार्य में सफलता प्राप्त होती हैं.
- उल्लू को घर में हमेशा ऐसे स्थान पर लगाएं, जहां उसपर सबकी नजर पड़े.
- उल्लू की प्रतिमा घर में हमेशा ऐसे स्थान पर रखनी चाहिए जहां उसकी नजर सदा दरवाजे पर रहे, इससे नकारात्मक शक्ति घर में प्रवेश नहीं कर पाती.
- उल्लू के पूरे परिवार की तस्वीर को घर में लगाने से आपके परिवारिक रिश्तों में भी मजबूती आती है.
- वास्तु की मानें तो जिस घर में उल्लू की प्रतिमा मौजूद होती है, वहां बुरी नजर का असर नहीं पड़ता.
ये भी पढ़ें:- हाथ लगेगा कुबेर का खजाना, वास्तु के ये उपाय करें रोजाना
