Naag Panchami: इस नाग पंचमी जानें, सपने में सांप दिखें, तो क्या होता है इसका मतलब?
Naag Panchami: हिंदू धर्म में नाग पंचमी वाले दिन विशेष तौर पर सांपों की पूजा का प्रावधान है. नाग पंचमी वाले दिन जो लोग नाग देवता की पूजा करते हैं, उन लोगों की कुंडली में कभी भी सर्प दोष नहीं लगने पाता. नाग जिसे हिंदू धर्म में देवता की उपाधि दी गई हैं, उस नाग को स्वयं महादेव और भगवान श्री कृष्ण ने अपने साथ विराजित किया है.
ऐसे में जो भी व्यक्ति नाग देवता की पूजा करता है और बेवजह किसी नाग-नागिन को नहीं सताता है, उस व्यक्ति से स्वयं महादेव और जगत के पालनहार श्रीहरि प्रसन्न होते हैं. आने वाली 21 अगस्त को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाएगा. नाग पंचमी से पहले चलिए जान लेते हैं, कि यदि कभी सपने में सांप दिखे जाए, तो सपने शास्त्र के मुताबिक इसका क्या मतलब होता है? तो चलिए जानते हैं....
सपने में सांप दिखे तो क्या होता है अर्थ?
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो जिन लोगों को स्वप्न के दौरान सांप दिखाई देता है, तो उन लोगों की कुंडली में राहु-केतु प्रभावी होते हैं अन्यथा उन लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष मौजूद होता है. इसके अलावा जिन लोगों को सांप सपने में दिखाई देता है, उसका स्वप्न शास्त्र में अलग मतलब बताया गया है.
- यदि आपको सपने में सांप झुंड में दिखाई दे, तो इसका मतलब होता है कि आपके शत्रु आपको चोट पहुंचाने की योजना बना रहे हैं.
- सपने में काले रंग का सांप देखने पर आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानी झेलने का संकेत प्राप्त होता है, इसके साथ ही आपको आर्थिक परेशानियां भी झेलनी पड़ती हैं.
- अगर आपको अपने सपने में भागता हुआ सांप दिखाई दे, तो इसे आपके जीवन में भाग्योदय का प्रतीक माना जाता है. ऐसा होने पर आपको अपने कार्य में लगातार तरक्की मिलती हैं.
- सपने में यदि सांप आपको काट लें या डंक मार दे, तो इसका अर्थ होता है कि आप किसी बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं.
- सपने में भी आपको ऐसा लगे कि आपके बिस्तर के नीचे सांप है, तो इसे माना जाता है कि आपका जीवन बेहद तनावग्रस्त है.
- अगर आपको सपने में धोखे से मरा हुआ सांप दिख जाए तो इसे आपकी कुंडली में राहु की खराब दशा माना जाता है.
- अगर आप सपने में सांप को पकड़ रहे हैं, इसका मतलब होता है कि आपके जीवन की परेशानी जल्दी हल हो जाएंगी और आपको धन का लाभ भी हो सकता है.
- अगर आप सपने में ऐसा सांप देखें जोकि फन उठाया हुआ हो, तो ऐसा माना जाता है कि आपको कहीं से संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है.
- सपने में सफेद रंग का सांप देखने पर आपको तरक्की मिलने का योग बनता है, जबकि पीले रंग का सांप देखने पर आपको घर से बाहर जाने का समाचार प्राप्त होता है.
- स्वप्नशास्त्र के मुताबिक, सावन के महीने में हरे रंग का सांप देखने पर आपको शुभ समाचार सुनने को मिलता है.
ये भी पढ़ें:- सपने में यदि दिखाई दें शंकर भगवान, तो देते हैं ये इशारा
