Pradosh vrat 2023: आज हनुमान जी संग करें शिव जी की उपासना, मंगल दोष के साथ कर्जा भी हो जाएगा कम

प्रदोष व्रत हर महीने कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. भगवान शिव प्रदोष व्रत वाले दिन अपने भक्तों को सारी खुशियां प्रदान करते हैं.
 
Pradosh vrat 2023
Image Credit:- pexels

Pradosh vrat 2023: भाद्रपद के महीने में प्रदोष व्रत आज यानि 12 सितंबर को मनाया जाएगा. प्रदोष व्रत वाले दिन हिंदू धर्म में विशेष तौर पर देवों के देव महादेव (Mahadev) की उपासना की जाती है. कहा जाता है जो भी व्यक्ति प्रदोष व्रत का विधि-विधान से पालन करता है, उस पर महादेव अपना आशीर्वाद बरसाते हैं.

प्रदोष व्रत हर महीने कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. भगवान शिव प्रदोष व्रत वाले दिन अपने भक्तों को सारी खुशियां प्रदान करते हैं. आज प्रदोष व्रत मंगलवार के दिन पड़ रहा है, जिस वजह से इसे भौम प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है.

भौम प्रदोष व्रत (Bhaum pradosh vrat) वाले दिन आपको महादेव के संग हनुमान जी (Hanuman ji) की भी उपासना जरूर करनी चाहिए. ऐसा करने से आपको ना केवल मंगल दोष (Mangal dosh) बल्कि आपके जीवन में धन की किल्लत से भी छुटकारा मिलेगा और आपको आर्थिक कर्ज भी जल्दी निपटेगा. ऐसे में आज प्रदोष व्रत वाले दिन आपको शिव जी और हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए.

प्रदोष व्रत की पूजन विधि

  •  इस दिन प्रात: काल उठकर सबसे पहले शिवजी (Shiv ji) के व्रत का संकल्प लें.
  • उसके बाद स्नानादि से निपटने के बाद शिवजी की उपासना करें.
  •  प्रदोष व्रत वाले दिन शिवजी की पूजा करते समय शिवजी को प्रिय सभी चीजें उन्हें अर्पित करें.
  •  इसके बाद शिवजी के साथ हनुमान जी को भी विधि-विधान से पूजें.
  •  प्रदोष व्रत वाले दिन महादेव की पूजा के बाद विधि-विधान और नियमानुसार उनके व्रत का पालन करें और व्रत का पारण करते समय शिवजी की आरती अवश्य करें.
  • ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति भौम प्रदोष व्रत वाले दिन व्रत रखता है. उसे अपनी कुंडली में मौजूद मंगल दोष से भी छुटकारा मिल जाता है और साथ ही उसके जीवन में चल रही धन की परेशानियों से भी वह निजात पा लेता है.
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भौम प्रदोष व्रत का पालन करने पर व्यक्ति को कर्ज (Loan) से भी राहत मिल जाती है, इसलिए भौम प्रदोष व्रत का पालन विधि-विधान से करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- महादेव को करना चाहते हैं प्रसन्न तो मंगलवार को करें प्रदोष का व्रत

Tags

Share this story