Sawan somvar 2023: एक ही दिन पड़ेगा आखिरी सोमवार और प्रदोष व्रत, जाते-जाते भगवान शिव को ऐसे करें प्रसन्न

सावन के आखिरी सोमवार और प्रदोष व्रत वाले दिन आयुष्मान, सौभाग्य, सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग बन रहा है.
 
Sawan somvar 2023
Image Credit:- wikimedia commons

Sawan somwar 2023: साल 2023 में सावन का महीना अधिक मास के चलते 2 महीने तक मनाया जा रहा है. जिस वजह से इस बार सावन के महीना में जुलाई से लेकर अगस्त तक शिवजी की आराधना की जा रही है. आने वाली 28 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार पड़ेगा और उसी दिन भगवान शिव का प्रदोष व्रत भी मनाया जाएगा. जिस वजह से 28 अगस्त का दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

इस दिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 5 शुभ योग भी बनने जा रहे हैं. जिस कारण यदि आप सावन के आखिरी सोमवार और प्रदोष वाले दिन शुभ मुहूर्त में शिवजी की आराधना करेंगे, तो आपको अवश्य ही लाभ होगा. हमारे आज के इस लेख में हम आपको सावन के आखिरी सोमवार और प्रदोष के दिन कब और कैसे भगवान शिव की आराधना करनी है? इसके बारे में बताएंगे, तो चलिए जानते हैं... 

आखिरी सोमवार और प्रदोष व्रत के उपाय

सावन के आखिरी सोमवार और प्रदोष व्रत वाले दिन आयुष्मान, सौभाग्य, सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग बन रहा है. ऐसे में आप सावन महीने के जाते-जाते भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कुछ एक उपाय अवश्य कर सकते हैं. प्रत्येक सोमवार की तरह सावन के आखिरी सोमवार वाले दिन भी आप भगवान शिव का जलाभिषेक अवश्य करें.

इसके अलावा भगवान शिव को प्रिय सभी चीजें उन्हें अर्पित करें. सावन के आखिरी सोमवार और प्रदोष वाले दिन आप शिव अष्ट स्त्रोत का पाठ जरूर करें. आखिरी सोमवार और प्रदोष व्रत के दिन दान पुण्य करके भी शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है.

सावन के आखिरी सोमवार और प्रदोष के चलते आप चाहे तो इस दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी कर सकते हैं. इस दिन आप शिवलिंग के पास घी का दीया अवश्य जलाएं और इसके बाद महादेव से अपनी प्रत्येक भूल के लिए क्षमा मांगे, साथ ही महादेव से सदैव उनकी कृपा अपने और अपने परिवार के ऊपर बनाए रखने के लिए प्रार्थना करें.

ये भी पढ़ें:- सावन के दिनों में ये काम करने से बहुत खुश होते हैं भगवान शिव, देते हैं मनचाहा वरदान

Tags

Share this story