Shani chaal 2023: इसे बड़े त्योहार पर शनिदेव बदलेंगे चाल, इन राशियों को होगा ढेर सारा लाभ

इस बार दिवाली से ठीक पहले शनिदेव अपनी चाल बदलने वाले हैं, जिस वजह से ज्योतिष की 6 राशियों पर इसका बेहद अच्छा असर पड़ेगा.
 
Shani Chaal 2023
Image Credit:- picryl

Shani Chaal 2023: हिंदू धर्म में शनिदेव को न्याय प्रिय देवता की उपाधि दी गई है. शनिदेव व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से सजा देते हैं. जिस वजह से हर कोई शनिदेव के बुरे प्रकोप से डरता है. ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति शनिदेव को अपनी किसी बुरी आदत की वजह से क्रोध दिलाता है, शनिदेव उसको दंडित करते हैं.

इस वजह से यदि आप शनिदेव की कृपा पाना चाहते हैं, तो आपको नित्य अच्छे कार्य करने चाहिए, ताकि शनिदेव आपसे क्रोधित ना होने पाए. ज्योतिष शास्त्र की मानें, तो शनिदेव की चाल का भी समस्त राशियों पर प्रभाव पड़ता है.

ऐसे में इस बार दिवाली से ठीक पहले शनिदेव अपनी चाल बदलने वाले हैं, जिस वजह से ज्योतिष की 6 राशियों पर इसका बेहद अच्छा असर पड़ेगा. ऐसे में आज हम आपको उन्हीं 6 राशियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन पर शनिदेव की कृपा बनी रहेगी. तो चलिए जानते हैं... 

दिवाली से पहले किन राशियों की होगी चांदी? 

साल 2023 में दिवाली से पहले शनि देव कुंभ राशि में मार्गी हो जाएंगे, जिसकी वजह से 6 राशियों पर शनि देव के साथ-साथ देवी लक्ष्मी भी कृपा बरसाने वाली हैं.

मेष राशि

आपकी राशि के जातकों पर शनि की परिवर्तित चाल का अच्छा असर देखने को मिलेगा. आपको सामाजिक प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. आपका स्वास्थ्य भी पहले से मजबूत होगा. इस अवधि में व्यापारियों को लाभ होगा और आपका अटका हुआ धन भी आपको प्राप्त हो जाएगा.

वृषभ राशि

आपकी राशि के जातकों को इस अवधि में हर तरफ से अच्छी खबरें सुनने को मिलेंगी. धन के मामले में आपकी स्थिति पहले से अच्छी हो जाएगी. परिवार के साथ कहीं जाने की योजना बनाएंगे. आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी जिससे आपको फायदा होगा.

मिथुन राशि

 आपकी राशि के लिए शनि की परिवर्तित चाल आर्थिक लाभ लेकर आई है. इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र और व्यापार दोनों में लाभ प्राप्त होगा. जिस वजह से आपकी आर्थिक स्थिति बदलेगी और शुभ समाचार मिलेगा.

 कर्क राशि

शनि देव की परिवर्तित चाल का आपकी राशि पर भी अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है. जिस वजह से आपकी आर्थिक स्थिति भी पहले से अच्छी होगी और आपको कार्य के नए अफसर मिलने लगेंगे. इस अवधि में आप परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे.

कन्या राशि 

आपकी राशि पर भी शनि देव की परिवर्तित चाल अच्छा प्रभाव डालेगी. इस वजह से इस राशि के छात्रों को काफी लाभ होगा. नौकरी के मामले में भी यह अवधि आपके लिए अच्छा समाचार लेकर आएगी. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. कैरियर के मामले में आपको अपने किसी संबंधी की सहायता से सफलता प्राप्त होगी.

धनु राशि

इस अवधि में आपको भाग्य का साथ मिलेगा. आर्थिक मामलों में आपकी स्थिति पहले से मजबूत होगी और परिवारिक जीवन अच्छा बना रहेगा. धनु राशि के जातकों को सामाजिक मान सम्मान की प्राप्ति होगी. करियर के मामले में भी यह अवधि आपके लिए लाभदायक हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें:- सूर्यास्त के बाद क्यों होती है शनिदेव की पूजा, जान लें

Tags

Share this story