Shani rajyog rashifal: क्रूर शनि 4 राशियों के जीवन में बनाएंगे राजयोग, जानें कब शुरू होंगे अच्छे दिन? 

इन दिनों जब शनि कुंभ राशि में विराजित है, तब वह ज्योतिष शास्त्र के अनुसार त्रिकोण राजयोग बना रहे हैं.
 
Shani rajyog rashifal
Image Credit:- picryl

Shani rajyog rashifal: हर व्यक्ति अपने जीवन में शनि देव (Shani dev) की बुरी दृष्टि से बचने का प्रयास करता है. कहा जाता है जिस भी व्यक्ति पर शनि की बुरी दृष्टि पड़ जाए, उस व्यक्ति का जीवन नर्क से भी बदतर हो जाता है. जिस वजह से शनि को प्रसन्न करने के लोग अनेक उपाय करते हैं.

इन दिनों जब शनि कुंभ राशि में विराजित है, तब वह ज्योतिष शास्त्र (jyotish shastra) के अनुसार त्रिकोण राजयोग बना रहे हैं. जिस वजह से ज्योतिष की कुछ एक राशियां काफी फायदे में रहने वाली है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनि यह राजयोग उपरोक्त राशियों के जीवन में साल 2023 के अंत तक बनाए रखेंगे.

ऐसे में आज हम आपको उन लकी राशियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें शनि का त्रिकोण राजयोग (rajyog) बेहद लाभ दिलाने वाला है, चलिए जानते हैं... 

शनि का त्रिकोण राजयोग इन राशियों का करेगा भला

साल 2023 के अंत तक तुला राशि वालों पर शनि के राजयोग (Shani rajyog) का प्रभाव रहेगा. जिस वजह से आपको आर्थिक फायदा होगा. इस अवधि में आपको धन की परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा. इसके साथ ही नौकरी में तरक्की मिलने के योग हैं.

वृषभ राशि के जातकों पर भी शनि का राजयोग काफी सकारात्मक असर डालने वाला है. इस दौरान आपको धन का फायदा होगा और नौकरी के मामले में तरक्की मिलेगी. शनि देव की कृपा से आपकी अधूरी इच्छाएं भी साल 2023 के अंत तक पूरी हो जाएगी.

सिंह राशि के जातकों पर भी इस राजयोग का बेहतर असर देखने को मिल रहा है. इस दौरान आपका दांपत्य जीवन काफी अच्छा रहेगा. आपकी भौतिक सुख-सुविधा बढ़ेंगी. प्रॉपर्टी में निवेश का योग बनेगा. अदालती कार्रवाई में आपको फायदा होगा. नौकरी में तरक्की मिलने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.

शनि देव की प्रिय राशि कुंभ पर भी राजयोग का अच्छा असर देखने को मिलेगा. इस दौरान आपको शनिदेव (Shani dev) की कृपा से अपना अटका हुआ धन वापस मिल जाएगा. इस अवधि में आप जो यात्राएं करेंगे, वह भी आपके लिए आर्थिक तरक्की का कारण बनेगी. कुंभ राशि के व्यापारियों को भी इस अवधि में काफी फायदा रहेगा.

ये भी पढ़ें:- जब समय बुरा चल रहा हो, तब शनि कैसे करेंगे मदद?

Tags

Share this story