Surya Dev puja: पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी, तो रोजाना इस तरह से करें सूर्य देव की उपासना

Surya Dev puja: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को ग्रहों का राजा बताया गया है. हिंदू धर्म में रविवार के दिन सूर्य देव की उपासना की जाती है. जिस तरह से सोमवार का दिन महादेव की भक्ति के लिए निर्धारित किया गया है, ठीक उसी प्रकार से रविवार के दिन सूर्य देव को पूजा जाता है. मान्यता है कि जो भी व्यक्ति विधि विधान से सूर्य देव की उपासना करता है, वह अपने जीवन में सफलता के उच्च शिखर पर स्वयं को स्थापित करता है.
यही कारण है कि रविवार के दिन सूर्य देव को प्रमुख रूप से जल चढ़ाने का प्रावधान है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको सूर्यदेव की आराधना से जुड़े कुछ एक ऐसे उपाय बताएंगे, जिन्हें करने मात्र से आपको अवश्य ही सरकारी नौकरी के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. तो चलिए जानते हैं...
सूर्य देव की आराधना करने से कैसे मिलेगी सरकारी नौकरी?
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो जिस भी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य कमजोर होता है, उस व्यक्ति को अपने जीवन में अनेक प्रकार की असफलताओं का सामना करना पड़ता है. इसके लिए आवश्यक है कि आप सूर्य देव को खुश करने के उपाय करें, ताकि आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें.
सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए आपको रविवार को आदित्य स्त्रोतम पाठ का जाप करना चाहिए, ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति रविवार को सूर्योदय से पहले या सूर्योदय के दौरान उपरोक्त पाठ का जाप करता है, उसे अवश्य ही अपने प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त होती है. इसके अलावा उसके जीवन में सरकारी नौकरी का योग भी बनता है.
इस पाठ का जाप आपको शुक्ल पक्ष के प्रथम रविवार से आरंभ करना चाहिए. इसके अलावा सूर्य देव को जल चढ़ाते समय उसमें रोली और लाल रंग का पुष्प अवश्य डालें, ऐसा करने से सूर्य देव आपके जीवन में अवश्य ही आपको तरक्की प्रदान करते हैं और आपको आशीर्वाद देते हैं.
ये भी पढ़ें:- ग्रहों के राजा सूर्य को कैसे करें खुश? जानें क्या करें उपाय…